बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: टीएमसी सांसद नुसरत जहां आज यानी 4 जुलाई को कोलकाता की जगन्नाथ रथ यात्रा निकाल रही हैं. इस दौरान इस यात्रा में उनके साथ राज्य की सीएम ममता बनर्जी भी शामिल हुई हैं. इस रथयात्रा से नुसरत की कई सुंदर फोटो और वीडियो देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो में वह ग्रीन और रेड कल की साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. इस रथ यात्रा में हाथों में नारियल लिए उन्होंने इस यात्रा का आगाज किया है. इस वीडियो में उनके साथ और भी भक्त नजर आ रहे हैं जो भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं.
नुसरत जहां ने लोकसभा चुनाव चुनाव 2019 में जीत पाने से पहले कई फिल्मों में भी काम किया हुआ है. यानी कोलकाता में पहले से ही एक बेस्ट एक्टर्स के तौर पर उनको पहचान मिली हुई है. इसके बाद उन्होंने साल 2019 में राजनीति में कदम रखा और टीएम सांसद बनीं. सांसद की शपथ लेने से पहले नुसरत ने बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी कर ली. शादी के बाद उन्होंने संसद में हाथों में चुड़ा और माथे पर सिंदूर लगा कर शपथ ली. इसके बाद उनका काफी विरोध भी किया गया है. यही नहीं कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम समुदायों के लोगों ने उनके खिलाफ फतवा भी जारी कर दिया था, लेकिन नुसरत ने इस सिलसिले में कोई भी प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की थी.
शपथ लेने के बाद नुसरत का ये पहला इवेंट हैं. इस यात्रा में उन्हें स्पेशल गेस्ट के तौर पर आमंत्रण भी दिया गया था. जिसके बाद वह इस इवेंट में काफी सक्रिय नजर आईं. फिलहाल सभी लोग यही इंतजार कर रहे हैं कि नुसरत अपने खिलाफ जारी किए फतवे पर प्रतिक्रिया कब देंगी.
नुसरत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह अपनी खूबसूरत फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…