Nusrat Jahan Jagannath Rath Yatra Beautiful Photo Video: टीमसी सांसद नुसरत जहां आज कोलकाता में जगन्नाथ रथ यात्रा निकाल रहीं हैं उनके साथ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पति निखिल जैन भी दिखें. इस इवेंट से नुसरत की काफी सुंदर फोटो वीडियो भी सामने आ रही ही हैं. सभी फोटो में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. साड़ी पहने हुए वह थोड़े दिन पहले नजर आईं थी. हाल ही में उन्होंने निखिल जैन से शादी की थी. जिसके बाद उन्होंने संसद में मंगलसूत्र पहन कर दिखी थी जिसके बाद उनको काफी ट्रोल भी किया गया था, लेकिन नुसरत ने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: टीएमसी सांसद नुसरत जहां आज यानी 4 जुलाई को कोलकाता की जगन्नाथ रथ यात्रा निकाल रही हैं. इस दौरान इस यात्रा में उनके साथ राज्य की सीएम ममता बनर्जी भी शामिल हुई हैं. इस रथयात्रा से नुसरत की कई सुंदर फोटो और वीडियो देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो में वह ग्रीन और रेड कल की साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. इस रथ यात्रा में हाथों में नारियल लिए उन्होंने इस यात्रा का आगाज किया है. इस वीडियो में उनके साथ और भी भक्त नजर आ रहे हैं जो भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं.
नुसरत जहां ने लोकसभा चुनाव चुनाव 2019 में जीत पाने से पहले कई फिल्मों में भी काम किया हुआ है. यानी कोलकाता में पहले से ही एक बेस्ट एक्टर्स के तौर पर उनको पहचान मिली हुई है. इसके बाद उन्होंने साल 2019 में राजनीति में कदम रखा और टीएम सांसद बनीं. सांसद की शपथ लेने से पहले नुसरत ने बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी कर ली. शादी के बाद उन्होंने संसद में हाथों में चुड़ा और माथे पर सिंदूर लगा कर शपथ ली. इसके बाद उनका काफी विरोध भी किया गया है. यही नहीं कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम समुदायों के लोगों ने उनके खिलाफ फतवा भी जारी कर दिया था, लेकिन नुसरत ने इस सिलसिले में कोई भी प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की थी.
#WATCH Kolkata: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee and TMC MP Nusrat Jahan flag off #JagannathRathYatra pic.twitter.com/Qf0hgyVeXu
— ANI (@ANI) July 4, 2019
शपथ लेने के बाद नुसरत का ये पहला इवेंट हैं. इस यात्रा में उन्हें स्पेशल गेस्ट के तौर पर आमंत्रण भी दिया गया था. जिसके बाद वह इस इवेंट में काफी सक्रिय नजर आईं. फिलहाल सभी लोग यही इंतजार कर रहे हैं कि नुसरत अपने खिलाफ जारी किए फतवे पर प्रतिक्रिया कब देंगी.
Kolkata: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee to flag off #JagannathRathYatra shortly, TMC MP Nusrat Jahan also present pic.twitter.com/u0cAwo6TW7
— ANI (@ANI) July 4, 2019
नुसरत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह अपनी खूबसूरत फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है.