नई दिल्ली : दिवाली का त्यौहार तोहफों के लिए भी जाना जाता है. जहां लोग अपने खास लोगों को तोहफे देकर उन्हें खास होने का एहसास कराते हैं. ऐसे मौके पर बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने तोहफा देकर खुद को खास होने का एहसास कराया है.
‘प्यार का पंचनामा’ एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने खुद को एक शानदार तोहफा दिया है. ये तोहफा हजारों या लाखों का नहीं बल्कि करोड़ों का है. एक्ट्रेस ने दिवाली से कुछ दिन पहले ही नई रेंज रोवर खरीदी है. एक्ट्रेस अपनी नई चमचमाती कार में सबसे पहले सिद्धिविनायक मंदिर गईं और दर्शन किए.
नुसरत को मुंबई में ब्लैक रेंज रोवर स्पोर्ट में घूमते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हैं. एक्ट्रेस ने अपनी कार पर काफी पैसे खर्च किए हैं. इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है. वायरल वीडियो में नुसरत पैप्स से बात करती नजर आ रही हैं और नई कार की बधाई पर शुक्रिया भी कह रही हैं. आपको बता दें कि इस मौके पर नुसरत ने शुद्ध पारंपरिक कपड़े पहने हुए थे. लाल सूट में नुसरत बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
नुसरत ने आखिरी बार थ्रिलर फिल्म अकेली में देखा गया था जो साल 2023 में रिलीज हुई थी। फिलहाल नुसरत छोरी के सीक्वल में व्यस्त हैं। इसके अलावा उन्होंने छोरी में भी काम किया था जिसमें उनकी तारीफ भी हुई थी। हालांकि नुसरत की आखिरी हिट फिल्म ड्रीम गर्ल थी जो 2019 में आई थी।
यह भी पढ़ें :-
ऐश्वर्या राय को किसिंग सीन करना पड़ा था भारी, मिला था लीगल नोटिस
सब्जी वाला दे रहा था सलमान खान को धमकी, झारखंड में हुआ गिरफ्तार
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…