मुंबई: फिल्म ‘प्यार का पंजामा’ से बॉलीवुड में मशहूर हुईं नुसरत भरूचा आज टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में हैं. नुसरत ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. साथ ही नुसरत का जन्म प्रयागराज (इलाहाबाद) में हुआ था, नुसरत आज भले ही सिनेमा इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी, तो आइए एक नजर डालते हैं नुसरत के करियर पर…
also read
Budh Purnima 2024: बुद्ध पूर्णिमा है कब, जानें मुहूर्त, उपाय और तिथि
नुसरत ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन सीरियल से की थी. नुसरत ने 2002 में ‘किट्टी पार्टी’ सीरीज में काम किया था. बता दें कि इस टीवी शो में वो कुछ हफ्तों के लिए ही नजर आई थीं. उसके बाद नुसरत ने टीवी शो “सेवन” में काम किया. दरअसल नुसरत ने टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया और अपना ध्यान बॉलीवुड फिल्मों की ओर लगा लिया.
नुसरत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘जय संतोषी मां’ से की थी, और उनकी ये फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी. शुरुआत में उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं, लेकिन फिर प्यार का पंचनामा ने नुसरत की किस्मत बदल दी.
साल 2011 में निर्देशक लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आईं. ये फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. इस मूवी में उन्होंने अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया, और इस फिल्म से नुसरत को बॉलीवुड में खास पहचान मिली.
इसके बाद वो ‘प्यार का पंचनामा 2’ में नजर आई, जो सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में नजर आई थी, नुसरत की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की, और इन सभी फिल्मों की सफलता के बाद नुसरत यूं ही आगे बढ़ती रहीं.
also read
Shani Dev : बनी रहेगी शनिदेव की कृपा, तो करें इन उपायों को बनेगी तरक्की के योग
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…