Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nushrat Bharucha On Punchnama Girl Tag: ड्रीम गर्ल एक्ट्रेस नुसरत भरूचा आखिर क्यों पंचनामा गर्ल टैग से पाना चाहती हैं छुटकारा

Nushrat Bharucha On Punchnama Girl Tag: ड्रीम गर्ल एक्ट्रेस नुसरत भरूचा आखिर क्यों पंचनामा गर्ल टैग से पाना चाहती हैं छुटकारा

Nushrat Bharucha On Punchnama Girl Tag: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस नुसरत भरूचा जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल में नजर आने वाली हैं. राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अन्नू कपूर, विजय राज और राजेश शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अगले महीने 13 सितंबर को रिलीज होने वाली है. वहीं एक इंटरव्यू में नुसरत भरूचा ने खुलासा किया कि वो अब पंचनामा गर्ल के टैग से छुटकारा चाहती हैं.

Advertisement
Nushrat Bharucha On Punchnama Girl Tag
  • August 29, 2019 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ये बात हर कोई जानता है कि बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ना बहुत मुश्किल है, लेकिन एक बार जब आप दर्शकों के साथ दिल से जुड़ जाते हैं तो ये कोई बड़ी उपलब्धि नहीं रह जाती. हालांकि ये थोड़ा कठिन जरूर हो सकता है, लेकिन हो सकता है. अगर दर्शकों ने फिल्म में आपको और आपके काम को दिल से पसंद किया तो ये निश्चित रूप से आप उनके बीच अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हो चुके हैं. जैसे बॉलीवुड एक्ट्रेस नुशरत भरुचा. वो भी ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने मल्टी स्टारर फिल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुज में अपनी अलग पहचान बनाई थी.

इस फिल्म के बाद नुशरत भरुचा ने कई फिल्में की हैं और हर फिल्म में उनके शानदार अभिनय को सराहा गया है, लेकिन नुशरत भरुचा एक बात से आज भी बचना पसंद करती है. जी हां, दरअसल नुशरत भरुचा आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नुशरत भरुचा ने बताया कि वो पंचनामा गर्ल के टैग से बचना चाहती हैं.

https://www.instagram.com/p/B1gRNMZFAu8/

नुशरत भरुचा ने कहा कि मैंन पंचनामा के बाद कई बड़ी फिल्में की है. इनमें सबसे अच्छी सोनू के टीटू की स्वीटी जो काफी पसंद भी की गई. फिर भी सब मुझे पंचनामा गर्ल से जानते हैं ये मुझे पसंद नहीं आता. इस फिल्म के बात कुछ बाते जरूर बदली हैं, सब ये टैग भी अगर बदल जाए तो मैं ज्यादा खुश हो सकती हूं. मुझे इस बात का भी काफी आश्चर्य होता था कि लोग मुझे बस पंचनामा गर्ल से ही क्यो जानते हैं. उस फिल्म में और भी लड़कियां थीं. उस पूरी फिल्म में दर्शकों को केवल मै और कार्तिक ही नजर आते थें और कोई नहीं.

https://www.instagram.com/p/B1qTeC0F0Mj/

https://www.instagram.com/p/B08LLpNFBQC/

https://www.instagram.com/p/B0-4GGbF1bu/

बता दें कि नुशरत भरुचा जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल में नजर आने वाली हैं. राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अन्नू कपूर, विजय राज और राजेश शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अगले महीने 13 सितंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म के गाने और ट्रेलर को काफी पसंद भी किया गया है. फैंस इस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

https://www.instagram.com/p/B1Do7bulOn7/

https://www.instagram.com/p/B1oAkZqF694/

Happy Birthday Akkineni Nagarjuna: साउथ के सुपरस्टार अक्कीनेनी नागार्जुन के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

https://www.inkhabar.com/entertainment/the-kargil-girl-janhvi-kapoor-first-look-poster-karan-johar-shares-first-look-of-janhvi-kapoor-from-gunjan-saxena-biopic-the-kargil-girl

Tags

Advertisement