Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nura Fatehi Slaps Raghav: स्टेज पर डांस कर रही नोरा फतेही ने अचानक राघव जुयाल को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

Nura Fatehi Slaps Raghav: स्टेज पर डांस कर रही नोरा फतेही ने अचानक राघव जुयाल को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

Nura Fatehi slaps Raghav:नोरा फतेही डांस क्वीन का इन दिनों डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. उसमे वो राघव जुयाल के साथ डांस करती नजर आ रही है. लेकिन अचानक से डांस करते करते नोरा ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे सबके होश उड़ गए.

Advertisement
  • February 22, 2021 3:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली/ मोरक्को से इंडिया आई एक लड़की आज इस मुकाम पर है कि उसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है. हम नोरा फतेही की बात कर रहे है उनका डांस और काम बोलता है. चाहे कोई भी डांस शो हो वो नोरा फतेही के बिना अधूरा ही रहता है. बता दे कि हाल ही में नोरा फतेही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें नोरा डांस करते हुए कुछ ऐसा कर देती है कि उसे देख कर हर कोई हैरान रह जाता है.

Kartik Aryan Handsome Photo: कार्तिक आर्यन की शर्टलेस सेल्फी हुई वायरल, सोशल मीडिया का बढ़ाया तापमान

नोरा फतेही डांस क्वीन का इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो राघव जुयाल के साथ डांस करती नजर आ रही है. दोनों डांस बहुत शानदार कर रहे है और एक दूसरे को पूरी तरह से कंपनी दे रहे है. दोनों का डांस सभी बड़े मज़े से आनंद उठा रहे है. तभी अचानक से नोरा राघव को जोरदार थप्पड़ जड़ देती है और सब हैरान ही जाते है.

Vaani Kapoor Photo: वाणी कपूर ने बिकिनी फोटो शेयर कर लोगों का जीता दिल, सनसेट एंजॉय करती आई नजर

गौरतलब है कि नोरा फतेही ने बॉलीवुड में कदम 2014 में आई फिल्म रोअर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरवन से की थी. फिल्म सत्यमेव जयते जो कि 2018 में आई थी उस फिल्म का गाना दिलबर में भी वह नजर आ चुकी हैं हालांकि दिलबर गाने से नोरा ने काफी लोकप्रियता हासिल की उससे उनके करियर को काफी फायदा हुआ है. इस गाने के बाद वो कई गानों में भी नज़र आईं है. इसके बाद वह ‘ओ साकी साकी’ और ‘गर्मी’ में अपने शानदार डांस को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं.

Tags

Advertisement