Advertisement

Sanon Vs Sanon: ‘गणपत और ‘टाइगर नागेश्वर राव’ में होगी टक्कर, बहन के साथ मुकाबले पर नूपुर ने दी प्रतिक्रिया

मुंबई: अभिनेत्री कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ के द्वारा साउथ इंडस्ट्री में कदम रख रही है. बता दें कि इस फिल्म को लेकर नूपुर सेनन बहुत ही ज्यादा उत्साहित है क्योंकि उनकी शुरुआत एक बहुत बड़ी फिल्म से हो रही है. अभिनेत्री नूपुर सेनन की ये फिल्म कृति सेनन […]

Advertisement
Sanon Vs Sanon: ‘गणपत और ‘टाइगर नागेश्वर राव’ में होगी टक्कर, बहन के साथ मुकाबले पर नूपुर ने दी प्रतिक्रिया
  • October 4, 2023 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: अभिनेत्री कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ के द्वारा साउथ इंडस्ट्री में कदम रख रही है. बता दें कि इस फिल्म को लेकर नूपुर सेनन बहुत ही ज्यादा उत्साहित है क्योंकि उनकी शुरुआत एक बहुत बड़ी फिल्म से हो रही है. अभिनेत्री नूपुर सेनन की ये फिल्म कृति सेनन की फिल्म ‘गणपत’ के दिन ही रिलीज होने वाली है. बता दें कि मुंबई में फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ के ट्रेलर लांच के दौरान जब नूपुर सेनन से फिल्म ‘गणपत’ के साथ अपनी फिल्म के क्लैश होने पर सवाल पूछा गया तो नूपुर सेनन ने बहुत ही मज़ेदार जवाब दिया है.

Nupur Sanon Is Elated 'To Go Early To Bed' As She Wraps Up 'Tiger Nageswara  Rao' Starring Ravi Teja

नूपुर ने दिया जवाब

फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ 20 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. बता दें कि रवि तेजा से टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’ से क्लैश के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बड़ी शालीनता से जवाब देते हुए कहा कि क्या पूछ रहे हो भाई ये दोनों बहनें हैं, दोनों फिल्में अच्छी चलनी चाहिए’. साथ ही नूपुर सेनन ने रवि तेजा की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा की ‘दोनों फिल्मों की खुशी एक ही घर में मनाई जाएंगी.

साथ ही फिल्म की शूटिंग के दौरान के अपने अनुभव के बारे में नूपुर सेनन कहती हैं कि, ‘इस फिल्म की शूटिंग के समय रवि तेजा सर ने मेरे साथ बहुत मेहनत की है. बता दें कि जब पहली बार मैंने उनको हिंदी में बात करते हुए सुना तो उनका इतनी शुद्ध हिंदी में उच्चारण सुनकर चौक मै गई कि इतनी शुद्ध हिंदी, हिंदी सिनेमा में काम करने वाले कलाकार भी नहीं बोलते हैं.

Chhava: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ की रिलीज डेट का एलान

Advertisement