Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अब इंतज़ार हुआ ख़त्म, जल्द ही सैफ-करीना होंगे ऑनस्क्रीन पर

अब इंतज़ार हुआ ख़त्म, जल्द ही सैफ-करीना होंगे ऑनस्क्रीन पर

नई दिल्ली : करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कपल में से एक हैं। यह जोड़ी अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती है। दोनों ने कुर्बान, ओमकारा, टशन जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। करीना और सैफ ने आखिरी बार 2012 में आई […]

Advertisement
अब इंतज़ार हुआ ख़त्म, जल्द ही सैफ-करीना होंगे ऑनस्क्रीन पर
  • September 19, 2024 9:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कपल में से एक हैं। यह जोड़ी अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती है। दोनों ने कुर्बान, ओमकारा, टशन जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

Monday Masala: Why Agent Vinod couldn't go past Raabta and Saif-Kareena  chemistry - India Today

करीना और सैफ ने आखिरी बार 2012 में आई फिल्म ‘एजेंट विनोद’ में साथ काम किया था। तब से लेकर अब तक 12 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। ऐसे में दोनों स्टार्स के फैंस उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को मिस कर रहे हैं। हालांकि अब लोगों का यह इंतजार खत्म होने वाला है। हाल ही में एक बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने पति के साथ फिर से स्क्रीन पर काम करने के प्रोजेक्ट के बारे में बताया है।

जब पहली बार मिले थे सैफ-करीना, कराया था फोटोशूट, सिजलिंग केमिस्ट्री देख  भड़क उठी थीं एक्टर की एक्स-गर्लफ्रेंड - saif ali khan kareena kapoor had  romantic photoshoot ...

करीना कपूर 18 सितंबर को एक प्रेस इवेंट में शामिल हुईं। इवेंट में एक्ट्रेस ने सैफ के साथ काम करने को लेकर कहा, “बेशक हम फिर से साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं और मुझे उम्मीद है कि कोई अच्छा प्रोजेक्ट हमारे पास आएगा।” करीना ने कहा कि फिलहाल वह सैफ की तेलुगु डेब्यू फिल्म देवरा: पार्ट 1 का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। यह फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सैफ अली खान एक खतरनाक विलेन का किरदार निभा रहे हैं।

करीना को इंडस्ट्री में पूरा हुआ 25 साल

Kareena Kapoor Red Pyjamas Photos Goes Viral | सेलिब्रेशन 2022: करीना कपूर  ने न्यू ईयर की पार्टी में पहना 5 हजार रुपए का पजामा, फोटोज हुईं वायरल |  Dainik Bhaskar
करीना ने सिनेमा में 25 साल पूरे कर लिए हैं। ऐसे में एक्ट्रेस के सम्मान में पीवीआर सिनेमा ने उनके नाम पर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया है। फेस्टिवल के बारे में बात करते हुए करीना ने बताया कि सैफ इस बारे में जानकर काफी खुश हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पति फिल्म फेस्टिवल में कौन सी फिल्में देखने के लिए उत्साहित हैं। करीना ने कहा, “जब मैंने उन्हें इस बारे में बताया तो वह काफी खुश हुए। उन्होंने बताया कि वह इसमें ओमकारा और अशोका जरूर देखना चाहते हैं।”

फेस्टिवल कब आयोजित होगा?

Kareena Kapoor hosted Omkara screening for directors, expected 'everyone to  praise' her: 'They all said you are nice, but Saif is fab' | Bollywood News  - The Indian Express

इस फिल्म फेस्टिवल में करीना के बॉलीवुड में शानदार करियर को दिखाया जाएगा। यह फेस्टिवल 20 से 27 सितंबर, 2024 तक चलेगा और इसमें 15 शहरों के 30 से ज्यादा सिनेमाघरों में एक्ट्रेस की पांच सबसे पसंदीदा फिल्में दिखाई जाएंगी। फिल्म फेस्टिवल में कभी खुशी कभी गम (2001), अशोका (2001), ओमकारा (2006), जब वी मेट (2007) और चमेली (2004) दिखाई जाएंगी।

 

यह भी पढ़ें :-

विद्रोह हो जाएगा! इस टीवी शो से इतनी डर गई केंद्र सरकार, जबरदस्ती बंद करवा दिया

Tags

Advertisement