• होम
  • मनोरंजन
  • ‘अब जाने का समय आ गया’ अमिताभ बच्चन की इस क्रिप्टिक पोस्ट से मचा हाहाकार, बढ़ी फैंस की टेंशन

‘अब जाने का समय आ गया’ अमिताभ बच्चन की इस क्रिप्टिक पोस्ट से मचा हाहाकार, बढ़ी फैंस की टेंशन

बॉलीवुड इंडस्ट्री के खलनायक अमिताभ बच्चन 82 साल के हो गए हैं लेकिन इस उम्र में भी सुपरस्टार फिल्मों से लेकर सोशल मीडिया तक काफी एक्टिव रहते हैं. अमिताभ अक्सर अपने पोस्ट से फैन्स का ध्यान खींचते हैं लेकिन इस बार उनके पोस्ट ने उनके फैन्स को टेंशन में डाल दिया है.

inkhbar News
  • February 8, 2025 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री के खलनायक अमिताभ बच्चन 82 साल के हो गए हैं लेकिन इस उम्र में भी सुपरस्टार फिल्मों से लेकर सोशल मीडिया तक काफी एक्टिव रहते हैं. अमिताभ अक्सर अपने पोस्ट से फैन्स का ध्यान खींचते हैं लेकिन इस बार उनके पोस्ट ने उनके फैन्स को टेंशन में डाल दिया है. इस क्रिप्टिक पोस्ट से सोशल मीडिया की टेंशन बढ़ गई है. कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का संकेत दे रहे हैं? आइए जानते हैं उन्होंने क्या लिखा है?

क्रिप्टिक पोस्ट हुआ वायरल

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से काफी जुड़े रहते हैं. वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी ज्यादातर अपडेट्स अपने फैन्स के साथ शेयर करते हैं. बिग बी भी समय-समय पर अपने फैंस को अपनी सेहत से जुड़ी जानकारी देते रहते हैं. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने X पर लिखा कि ‘अब जाने का समय आ गया है. उनकी पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. सुपरस्टार की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

फैंस की बढ़ी टेंशन

इसी बीच एक यूजर ने लिखा, ‘ आप कहां जा रहे हो?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप जहां भी जाएं कृपया अपनी पत्नी को अपने साथ रखें।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘कहां जा रहे हो? कृपया हमेशा खुश रहें.’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘क्या आप इंडस्ट्री छोड़ रहे हैं?’ वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इसे दिल्ली चुनाव से जोड़ रहे हैं. उनका कहना है कि शायद अमिताभ बच्चन आम आदमी पार्टी के दिल्ली छोड़ने की बात कर रहे हैं.

Also read…

प्रियंका चोपड़ा की भाभी नीलम सिन्दूर फ्लॉन्ट करती आईं नजर, वेडिंग रिसेप्शन में मॉडर्न लुक में दिखें कपल