मुंबई: अब तक आपने ‘किसी का भाई किसी की जान’ के भाईजान को टक्कर देने के लिए नया भाई आ चुका है. इस भाई ने एंट्री लेते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है और साथ ही इस भाई के लुक की काफी चर्चा भी हो रही है. यह भाईजान कोई और नहीं साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार और फैंस के चहिते कलाकार रजनीकांत है. सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सलाम’ से उनका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. रजनीकांत के इस नए लुक में एक्टर कमाल के लग रहे हैं और यह सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल सुपरस्टार रजनीकांत की इस तस्वीर को लायका प्रोडक्शंस के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘मुंबई में आ गया है सबका फेवरिट भाई.. तलैवा का होने जा रहा है आगाज.. लाल सलाम में मोईद्दीन के किरदार में सुपरस्टार रजनीकांत. इस प्रकार उनकी इस तस्वीर पर फैंस के जमकर कमेंट भी आ रहे हैं.
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम के फर्स्ट लुक पोस्टरों को इंग्लिश और तमिल में रिलीज कर दिया गया है. बता दें कि इस फिल्म को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या डायरेक्ट कर रही हैं. साथ ही इस फिल्म में रजनीकांत का कैमियो है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य किरदारों में हैं. वहीं इस फिल्म का म्यूजिक ए.आर. रहमान का है. हालांकि इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है.
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…