• होम
  • मनोरंजन
  • अब बनाओ मजाक! वीर पहाड़िया के फैंस ने मशहूर कॉमेडियन को पीटा, एक्टर ने दी सफाई

अब बनाओ मजाक! वीर पहाड़िया के फैंस ने मशहूर कॉमेडियन को पीटा, एक्टर ने दी सफाई

एक्टर वीर पहाड़िया अपनी आने वाली फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में वीर पहाड़िया की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. कई लोग एक्टर के डांस पर चुटकी भी ले रहे हैं. हाल ही में कॉमेडियन प्रणित मोरे पर सिर्फ इसलिए हमला किया गया क्योंकि उन्होंने वीर पर मजाक बनाया था.

inkhbar News
  • February 5, 2025 10:47 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: एक्टर वीर पहाड़िया अपनी आने वाली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में वीर पहाड़िया की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. कई लोग एक्टर के डांस पर चुटकी भी ले रहे हैं. हाल ही में कॉमेडियन प्रणित मोरे पर सिर्फ इसलिए हमला किया गया क्योंकि उन्होंने वीर पर मजाक बनाया था. यह हमला सोलापुर में एक कॉमेडी शो के दौरान वीर पहाड़िया को लेकर किए गए मजाक की वजह से हुआ. इसके बाद में मोरे के फैंस ने पूरी घटना इंस्टाग्राम पर शेयर की जिससे मामला और भी गर्म हो गया है.

प्रणित मोरे को बुरी तरह पीटा

प्रणित मोरे ने खुद सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि सोलापुर में आयोजित एक शो के दौरान उन्होंने वीर पहाड़िया को लेकर मजाक किया था. शो के बाद जब वह अपने फैंस के साथ सेल्फी ले रहे थे, तभी एक ग्रुप आया और खुद को उनका फैंस बताते हुए उनके पास आया. लेकिन ये लोग हमला करने के इरादे से आये थे. उन्होंने प्रणित मोरे को बुरी तरह पीटा और फिर मौके से भाग गए. हमलावरों में से एक का नाम तनवीर शेख था, जो अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम देने आया था. उन्होंने प्रणीत से कहा, ‘अगली बार मुझे वीर पहाड़िया पर कोई जोक मारकर दिखाओ’, जिससे साफ हो गया कि हमला वीर पहाड़िया पर मजाक बनाने की वजह से हुआ था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pranit More (@rj_pranit)

वीर पहाड़िया ने दी सफाई

इस घटना पर वीर पहाड़िया ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर साफ किया कि इस हमले से उनका कोई संबंध नहीं है. वीर ने कहा, ‘मैं बेहद दुखी और हैरान हूं. मैं किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करता. यह घटना मेरी सोच के विपरीत है और मैं इस तरह की हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं.’ उन्होंने आगे कहा कि वह यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे कि इस हमले को अंजाम देने वालों को सजा मिले. वीर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस घटना पर अपनी राय जाहिर की और लिखा, ‘मैं ट्रोलिंग को हमेशा हल्के में लेता हूं और इस पर हंसता भी हूं. मैं किसी को नुकसान पहुंचाने के बारे में सोच भी नहीं सकता, खासकर अपने साथी कलाकार को. इस घटना के बाद वीर पहाड़िया ने अपने फैंस और प्रणित मोरे से माफी भी मांगी.

Veer Pahariyas post

सोशल मीडिया पर लोगों ने किया रियेक्ट

ये पूरा विवाद सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैला और दोनों तरफ से लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ ने वीर पहाड़िया का समर्थन किया तो कुछ ने प्रणित मोरे के मजाक की आलोचना की. यह घटना इस बात का सबूत बन गई कि किसी भी कलाकार के खिलाफ हिंसा का कोई कारण नहीं हो सकता है और हमें ऐसे मामलों में संयम और समझदारी से काम लेना चाहिए।

Also read…

35000 जवान, बॉर्डर सील, जानें विधानसभा चुनाव पर आज दिल्ली में कैसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था?