अब भोजपुरी में धमाल मचा रहा ‘Kala Chasmaa’, राकेश मिश्रा के सॉन्ग पर थिरक रहे फैंस

मुंबई: बादशाह का सुपरहिट गाना काला चश्मा तो आपने सुना ही होगा, लेकिन अब भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी ज़बरदस्त आवाज और शानदार अभिनय से सबको दीवाना बनाने वाले राकेश मिश्रा का भी नया गाना काला चश्मा रिलीज हो चुका हैं। यह नया गाना कल यानी रविवार (25 जून) को रिलीज किया गया है और […]

Advertisement
अब भोजपुरी में धमाल मचा रहा ‘Kala Chasmaa’, राकेश मिश्रा के सॉन्ग पर थिरक रहे फैंस

Noreen Ahmed

  • June 26, 2023 11:29 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बादशाह का सुपरहिट गाना काला चश्मा तो आपने सुना ही होगा, लेकिन अब भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी ज़बरदस्त आवाज और शानदार अभिनय से सबको दीवाना बनाने वाले राकेश मिश्रा का भी नया गाना काला चश्मा रिलीज हो चुका हैं। यह नया गाना कल यानी रविवार (25 जून) को रिलीज किया गया है और रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है।

Bhojpuri singer Rakesh Mishra and simran tiwari sensational song kala chashma released

पूरी तरह से भोजपुरिया स्टाइल में है गाना

बता दें कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सिंगर और एक्टर राकेश मिश्रा का यह नया गाना पूरी तरह से भोजपुरिया स्टाइल में है। इस नए सॉन्ग का म्यूजिक वीडियो में सिमरन तिवारी दिख रही हैं, जिनके साथ राकेश मिश्रा की केमिस्ट्री को फैंस अब काफी पसंद भी कर रहे हैं। इस म्यूजिक वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक्टर ने बुलेट पर धमाकेदार एंट्री ली है। ‘काला चश्मा’ में एक्टर और एक्ट्रेस के साथ काली बुलेट में भी खूब रंग जमाया है। यही कारण है कि इस गाने को लोग काफी खूब पसंद भी कर रहे है।

Bhojpuri singer Rakesh Mishra and simran tiwari sensational song kala chashma released

गाने को लेकर राकेश मिश्रा ने कही ये बात

इस रिलीज हुए गाने को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि यह सॉन्ग बहुत खास और लाजवाब है। इस सॉन्ग के लिए मैं टी-सीरीज का भी धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने भोजपुरी को बेहतर करने का बीड़ा उठाया है और उनके साथ मिलकर हम लगातार काम भी कर रहे हैं। राकेश मिश्रा का कहना है कि यह गाना भी उस सोच के मुताबिक ही है जो अब हमारे भोजपुरी दर्शकों के बीच है। अपने भोजपुरिया लोगों से मेरी यही गुजारिश है कि आप इस सॉन्ग को खूब सुने और इसे सबसे बड़ा सुपरहिट गाना बनाएं।

यह भी पढ़े: 

Adipurush Controversy : विवादों के बीच प्रभास की ‘Adipurush’ ने हासिल किया ये मुकाम, बनाया नया रिकॉर्ड

Dipika Kakar Baby Boy : शादी के 5 साल बाद दीपिका कक्कड़ बनी मां, प्यारे से बेटे को दिया जन्म

Advertisement