Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • “अब तो बच्चन ही बनना…” आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ देखकर दंग रह जाएंगे बड़े-बड़े एक्टर

“अब तो बच्चन ही बनना…” आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ देखकर दंग रह जाएंगे बड़े-बड़े एक्टर

नई दिल्ली: आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म ‘जिगरा’ का टीजर ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में आलिया भट्ट दमदार रोल में नजर आने वाली हैं. उनका किरदार काफी इंटेंस लग रहा है और वह अपने भाई को बचाने के मिशन पर निकली हैं. फिल्म का निर्देशन वासन बाला ने किया है और […]

Advertisement
  • September 9, 2024 10:31 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म ‘जिगरा’ का टीजर ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में आलिया भट्ट दमदार रोल में नजर आने वाली हैं. उनका किरदार काफी इंटेंस लग रहा है और वह अपने भाई को बचाने के मिशन पर निकली हैं. फिल्म का निर्देशन वासन बाला ने किया है और यह 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. धर्मा प्रोडक्शंस ने हाल ही में फिल्म का 2 मिनट 49 सेकेंड का टीजर ट्रेलर जारी किया है. इसमें आलिया भट्ट का ‘जिगरा’ नजर आ रहा है. कुछ दृश्य अद्भुत हैं. ऐसा लग रहा है मानो मेकर्स आलिया के जरिए हीरोइज्म का नजरिया बदलने जा रहे हैं. फिल्म में आलिया के किरदार का नाम सत्या है.

आलिया बच्चन बनने निकल पड़ीं

टीजर में देखिए आलिया का पहला सीन. इससे ये साफ हो जाता है कि फिल्म में आलिया का किरदार इतना टूटा हुआ है कि अब टूटने के लिए कुछ बचा ही नहीं है. जीवन में कठिन समय ही देखा है और संघर्ष किया है. पहले सीन में विदेशी रेस्टोरेंट में बैठी आलिया भट्ट, मनोज पाहवा से कहती हैं, ”भगवान ने मां को उठा लिया. पापा ने अपनी जान ले ली. एक दूर के रिश्तेदार ने आश्रय दिया और भारी किराया वसूला. रहने दो भाटिया सर. कहानी बहुत लंबी है और भाई के पास समय बहुत कम है.” एक सीन में मनोज पाहवा आलिया भट्ट से कहते हैं, ‘अरे बच्चन नहीं बनना है, बचके निकलना है.’ इस पर आलिया कहती हैं, ‘अब तो मुझे बच्चन ही बनना है.’ आगे के कुछ सीन्स से साफ है कि वह अपने भाई को जेल से छुड़ाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.

स्पाई यूनिवर्स में तगड़ा एक्शन

जिगरा का निर्देशन ‘वासन बाला’ ने किया है. उन्होंने देबाशीष इरेंगबा के साथ मिलकर फिल्म लिखी है. इस फिल्म को करण जौहर, वेदांग रैना, आलिया भट्ट, अपूर्व मेहता, शाहीन भट्ट और सोमेन मिश्रा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले इसे रिलीज़ किया जाना है. फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. जिगरा के टीजर से साफ है कि यह एक इमोशनल-एक्शन इंटेंस ड्रामा होगी. इसमें आलिया के किरदार को एक हीरो की तरह पेश किया जाएगा. लेकिन आलिया स्पाई यूनिवर्स की ‘अल्फा’ में दमदार एक्शन करने जा रही हैं. फिल्म में आलिया एक जासूस एजेंट बनेंगी और दुश्मनों को मात देंगी.

Also read…

विश्व में हर वर्ष सबसे अधिक लोग किस धर्म में परिवर्तित होते हैं? कौन सा रिलिजन सबसे तेजी से बढ़ रहा

Advertisement