October 26, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 18 साल बाद अब इस दिन रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म Naam
18 साल बाद अब इस दिन रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म Naam

18 साल बाद अब इस दिन रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म Naam

  • Google News

नई दिल्ली: दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा, जब कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड फिल्म भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की सिंघम अगेन सिनेमाघरों में एक साथ दस्तक देंगी। बता दें दोनों ही फिल्में 1 नवंबर को रिलीज होंगी और इनके बीच होने वाली टक्कर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच अजय देवगन की एक और फिल्म ‘नाम’ का भी ऐलान कर दिया गया है, जो की 18 साल बाद रिलीज होने वाली है.

कब होगी नाम रिलीज

बता दें यह फिल्म लगभग 18 साल पहले 2004 से 2006 के बीच पूरी हो चुकी थी, लेकिन कुछ कारणों की वजह से ये फिल्म सिनेमा घरों रिलीज नहीं हो पाई थी। वहीं खास बात ये है कि इस फिल्म का निर्देशन भूल भुलैया के निर्देशक अनीस बज्मी ने किया है और अब यह 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसे भारत के साथ-साथ इंटरनेशनल लेवल पर भी रिलीज किया जाएगा। साथ ही फिल्म को रूंगटा एंटरटेनमेंट और स्निग्धा मूवीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और इसकी डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी Pen Marudhar द्वारा उठाई गई है।

Sameera Reddy

क्या है फिल्म की कहनी ?

फिल्म की कहानी एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वहीं कहानी में एक शख्स की याददाश्त चली जाती है और वह अपनी पहचान जानने के लिए संघर्ष करता है। बता दें यह सस्पेंस से भरपूर थ्रिलर फिल्म मुख्य रूप से स्विट्जरलैंड और मुंबई में शूट की गई है। फिल्म नाम में अजय देवगन के साथ भूमिका चावला और समीरा रेड्डी भी अहम किरदारों में नजर आएंगी।

क्या आप जानते है कि इस फिल्म में पहले प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में थीं, लेकिन बाद में उन्होंने इस प्रोजेक्ट से हटने का निर्णय लिया, जिसके बाद समीरा रेड्डी ने उनकी जगह ली।

यह भी पढ़ें: पद्मश्री पुरस्कार विजेता डांसर कनक राजू का निधन, 2 साल पहले सरकार से की थी ये गुहार

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन