Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट से पहले फिर हुआ विवाद, पहले तेलंगाना और अब लखनऊ में मिला नोटिस

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट से पहले फिर हुआ विवाद, पहले तेलंगाना और अब लखनऊ में मिला नोटिस

दिलजीत दोसांझ का आज उनका लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बड़ा कंसर्ट होने वाला है। वहीं कंसर्ट से पहले नगर निगम ने स्टेडियम मैनेजमेंट को नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में कहा गया है कि परिसर में गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करके वैज्ञानिक तरीके से निपटारा किया जाए।

Advertisement
Diljit Dosanjh Concert, Lucknow News, UP
  • November 22, 2024 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाती टूर को लेकर सुर्खियों में हैं। आज उनका लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बड़ा कंसर्ट होने वाला है। वहीं इस कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है, लेकिन कंसर्ट से पहले नगर निगम ने स्टेडियम मैनेजमेंट को नोटिस जारी कर दिया है।

नगर निगम ने इकाना स्टेडियम मैनेजमेंट को स्वच्छ भारत मिशन और कूड़ा प्रबंधन को लेकर नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि परिसर में गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करके वैज्ञानिक तरीके से निपटारा किया जाए। नगर निगम ने इस संबंध में पहले दी गई एडवाइजरी का पालन न होने पर आपत्ति जताई है।

नोटिस में दिए गए ये निर्देश

नोटिस में स्टेडियम प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि

1. गीले और सूखे कूड़े को डालने की स्टेडियम में अगल-अगल व्यवस्था की जाए.
2. कूड़े का वैज्ञानिक निपटान सुनिश्चित हो।
3. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियम, 2016 का सख्ती से पालन किया जाए।

नगर निगम ने यह भी कहा है कि यदि पांच दिनों के भीतर दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया, तो सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

NGT कर रहा निगरानी

जानकारी के मुताबिक, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) इन मामलों की निगरानी कर रहा है। ऐसे में नगर निगम ने यह कदम उठाया है ताकि कंसर्ट के दौरान कचरे की समस्या को रोका जा सके और स्वच्छता बनी रहे। यह पहली बार नहीं है जब दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रमों पर विवाद हुआ है। इससे पहले तेलंगाना सरकार ने उनके गानों में शराब के प्रमोशन को लेकर उन्हें नोटिस भेजा था। इस पर दिलजीत ने अहमदाबाद में अपने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि यदि देशभर में शराब पर प्रतिबंध लगाया जाता है, तो वे इस विषय पर गाने बनाना छोड़ देंगे।

आज दिलजीत दोसांझ का कंसर्ट लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा, जहां हजारों की भीड़ जुटने की संभावना है। कार्यक्रम के दौरान सफाई और कचरा प्रबंधन को लेकर नगर निगम द्वारा यह पहल की गई है.

ये भी पढ़ें: सना खान एक बार फिर बनेंगी मां, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर किया अनाउंस

Advertisement