NoteBook Release Date: सलमान को प्रोड्क्शन तले बन रही फिल्म नोटबुक 29 मार्च को रिलीज होने जा रही है. नोटबुक से जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल सलमान खान की फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर और कई गाने पहले रिलीज हो चुके हैं और अब फिल्म से प्रनूतन बहल ने एक टीजर को रिलीज किया है साथ ही नोटबुक की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. नोटबुक 29 मार्च को रिलीज होने जा रही है. नए चेहरों की इस रोमांटिक जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए फैंस भी खासे उत्साहित हैं और फिर सलमान खान के प्रोडक्शन तले ये फिल्म बन रही है तो उत्साह और भी दोगुना हो गया है.
बॉलीवुड में सलमान खान तमाम सितारों के गॉ़डफादर हैं. सोनाक्षी सिन्हा से लेकर कैटरीना कैफ तक को उन्होंने बॉलीवुड में लॉन्च किया है और अब वो मोहिनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल और अपने दोस्त के बेटे जहीर इकबाल को नोटबुक से लॉन्च कर रहे हैं. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग कश्मीर की हसीन वादियों में हुई और इसमें एक अलग तरह की रोमांटिक स्टोरी को दिखाया जाएगा. सलमान खान ने खुद इस फिल्म के एक गाने में अपनी आवाज दी है जो हाल ही में रिलीज हुआ और कुछ ही देर में यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा.
https://www.instagram.com/p/BvTEQaunC3R/
प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल इन दिनों अपनी फिल्म नोटबुक का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म के गाने और ट्रेलर में इनकी जोड़ी लोगों को काफी पसंद आ रही है अब देखना होगा फिल्म की कहानी दर्शकों का कितना दिल जीतती है.
आपको बता दें नोटबुक में ऋतिक रौशन और प्रीति जिंटा के गाने बुंमरो को भी लिया गया है. इस गाने में जहीर इकबाल ने बेहतरीन डांस किया है और सभी को ये गाना काफी पसंद भी आ रहा है. नोटबुक का निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया है और सलमान खान इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. हाल ही में सलमान खान के प्रोड्क्शन तले फिल्म लवयात्री से आयुष शर्मा और वरीना हुसैन ने बॉलीवुड डेब्यू किया था और इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रर्दशन किया.
खैर अब 29 मार्च नोटबुक की ऑफिशियल रिलीज डेट सामने आ गई है, देखना होगा सलमान खान का प्रोडक्शन और प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल का अभिनय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कितना कामयाब होता है.