Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Notebook Pranutan Bahl Zaheer Iqbal First Look: प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की डेब्यू फिल्म नोटबुक का फर्स्ट लुक जारी

Notebook Pranutan Bahl Zaheer Iqbal First Look: प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की डेब्यू फिल्म नोटबुक का फर्स्ट लुक जारी

Notebook Pranutan Bahl Zaheer Iqbal First Look: सलमान खान के होम प्रोडक्शन की आगामी फिल्म नोटबुक की घोषणा कर दी गई है. इस फिल्म में प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल पर्दे पर नजर आएंगे. नोटबुक के पहले शेडयूल की शूटिंग जम्मू-कश्मीर में पूरी हो चुकी है. फिल्म नोटबुक के जरिए प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. ये फिल्म मार्च 2019 में रिलीज होगी.

Advertisement
Notebook Pranutan Bahl Zaheer Iqbal First Look: Salman Khan Notebook starring Pranutan Bahl and Zaheer Iqbal first film release on 29 Mach 2019
  • December 10, 2018 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री में दबंग के नाम से मशूहर सलमान खान ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह अपने होम प्रोडक्शन से अपने खास दोस्त मोहनिश बहल की बेटी और गुजरे जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री नूतन की पोती प्रनूतन बहल को लॉन्च करेंगे. वादे के मुताबिक सलमान ने जो कहा उसे पूरा कर रहे हैं. जी हां सलमान खान के प्रोडक्शन की अगली फिल्म नोटबुक की घोषणा कर दी गई है. इस फिल्म में प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म मार्च 29 मार्च 2019 को रिलीज होगी.

प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल अभिनीत फिल्म नोटबुक का प्रोडक्शन सलमान खान मुराद खेतनी और अश्विन वर्डे कर रहे हैं. इस फिल्म के निर्देशक नितिन कक्कर हैं. फिल्म नोटबुक के जरिए प्रतून बहल और जहीर इकबाल बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं. सलमान खान अब तक अपने होम प्रोडक्शन फिल्म की घोषणा नही की थी लेकिन उनके होम प्रोडक्शन की तरफ से ये घोषणा की गई है. उधर सलमान खान ने भी ट्वीट कर जानकारी दी कि एक बहुत ही खूबसूरत लव स्टोरी नोटबुक को रिलीज की डेट मिल गई है. फिल्म के ट्रेलर को बहुत जल्दी रिलीज किया जाएगा. सलमान खान ने लिखा, ये फिल्म 29 मार्च 2019 को रिलीज की जाएगी.

खबरों के मुताबिक, फिल्म नोटबुक के पहले शेड्यूल की शूटिंग जम्मू-कश्मीर में की गई है. नोटबुक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है. दोनों एक्टर्स के पास अपने को साबित करने का अच्छा मौका है. सलमान खान ने प्रनूतन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें अभिनय विरासत में मिला है. वह फिल्म में शानदार एक्टिंग कर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करेंगीं. उधर प्रनूतन के पिता मोहनिश बहल ने कहा है कि प्रनूतन का फिल्म मे डेब्यू करना उनके परिवार के लिए सम्मानजनक बात है.

Zaheer Iqbal Pranutan Bahl Film Shooting Begins in Kashmir: सलमान खान से लॉंच हो रहे जहीर इकबाल और प्रनुतन बहल की फिल्म की शूटिंग कश्मीर में शुरू

मोहीनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल को बॉलीवुड में लॉंच करेंगे सलमान खान, कैटरीना, जैकलीन, सोनाक्षी समेत कई को कर चुके हैं लॉंच

 

Tags

Advertisement