Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • NoteBook Poster: जहीर इकबाल और प्रनूतन बहन की फिल्म नोटबुक ट्रेलर रिलीज से पहले नए पोस्टर में नजर आई फिल्म की कास्ट

NoteBook Poster: जहीर इकबाल और प्रनूतन बहन की फिल्म नोटबुक ट्रेलर रिलीज से पहले नए पोस्टर में नजर आई फिल्म की कास्ट

NoteBook Poster: प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल अपनी फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. फिल्म का तीसरा पोस्टर रिलीज हो गया है और शुक्रवार को फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो जाएगा.

Advertisement
NoteBook Poster
  • February 21, 2019 10:37 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के होम प्रोडक्शन में बन रही फिल्म नोटबुक का तीसरा पोस्टर रिलीज हो गया है. शुक्रवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. नोटबुक से मोहिनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म एक अलग रोमांटिक केमिस्ट्री के साथ होगी सलमान खान ने पहले इस बात का खुलासा कर दिया है. नोटबुक के नए पोस्टर में प्रनूतन और जहीर इकबाल के साथ कुछ बच्चे भी नजर आ रहे हैं जोकि फिल्म का अहम हिस्सा होंगे. सलमान खान ने इस पोस्टर को ट्विटर के जरिए शेयर किया है.

नोटबुक के पहले भी दो पोस्टर रिलीज हो चुके हैं. इन पोस्टर में प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल का लुक देखने को मिला हालांकि दोनों इस पोस्टर में एक दूसरे से अंजान दिखे. सलमान खान ने पहले पोस्टर के साथ लिखा था, ‘मिलकर तो प्यार होता ही है लेकिन बिना मिले प्यार की कहानी है नोटबुल. इस फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प होगी. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग कश्मीर की वादियों में हुई है. बता दें मोहिनीश बहल और सलमान खान अच्छे दोस्त हैं दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है और अब सलमान खान उनकी बेटी प्रनूतन को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. मोहिनीश बहल की तरह दर्शकों से बेहतरीन अभिनय की उम्मीद है.

प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की फिल्म नोटबुक का निर्देशन नितिन कक्कड़ कर रहे है. वहीं 29 मार्च को फिल्म रिलीज होने जा रही है. पोस्टर में प्रनूतन के साथ जहीर इकबाल की केमिस्ट्री बेहद खूबसूरत लग रही है अब देखना होगा फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को कितना पसंद आता है.

Dabangg 3: अप्रैल में शुरू होगी सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग

https://www.instagram.com/p/BuIYqINnW7V/

Tags

Advertisement