बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के प्रोडक्शन में बन रही जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल की फिल्म नोटबुक का पहला गाना नई लगदा रिलीज हो गया है. फिल्म नोटबुक का फर्स्ट सॉन्ग नई लदगा एक रोमांटिक ट्रेक है. नई लदगा सॉन्ग रिलीज से पहले गाने का पोस्टर भी रिलीज किया गया था. जिसमें दोनों काफी परेशान नजर आ रहे थे. बता दें कि सलमान खान फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म नोटबुक से मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म नोटबुक 29 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रहा है.
जी हां जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल की फिल्म नोटबुक का रोमांटिक सॉन्ग नई लदगा रिलीज हो गया है. इस गाने में जहीर इकबाल प्रनूतन बहल के इश्क में डूबे नजर आ रहे हैं. गाने में जहीर इकबाल एक मजनूं की तरह प्रनूतन की यादों में खोए दिख रहे हैं. नोटबुक के नई लगदा सॉन्ग को विशाल मिश्रा और एसिस कौर ने मिलकर गाया है. वहीं नोटबुक के नई लगदा सॉन्ग के लिरिक्स अक्षय त्रिपाठी ने लिखे हैं.
बता दें कि फिल्म नोटबुक का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. नोटबुक का ट्रेलर काफी रोमांटिक है. नोटबुक के ट्रेलर में जहीर इकबाल एक नोटबुक में देखकर ही प्रनूतन बहल से प्यार करने लगते हैं.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…