Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Notebook Nai Lagda Song: नोटबुक का पहला रोमांटिक गाना नई लगदा रिलीज, प्रनूतन बहल के इश्क में डूबे जहीर इकबाल

Notebook Nai Lagda Song: नोटबुक का पहला रोमांटिक गाना नई लगदा रिलीज, प्रनूतन बहल के इश्क में डूबे जहीर इकबाल

Notebook Nai Lagda Song: मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की डेब्यू फिल्म नोटबुक का पहला गाना नई लगदा रिलीज हो गया है. फिल्म नोटबुक को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. नोटबुक का ट्रेलर भी काफी दमदार है. बता दें कि फिल्म नोटबुक 29 मार्च को रिलीज होगी.

Advertisement
pranutan bahl and zaheer iqbaal debut film notebook song nai lagda released
  • February 28, 2019 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के प्रोडक्शन में बन रही जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल की फिल्म नोटबुक का पहला गाना नई लगदा रिलीज हो गया है. फिल्म नोटबुक का फर्स्ट सॉन्ग नई लदगा एक रोमांटिक ट्रेक है. नई लदगा सॉन्ग रिलीज से पहले गाने का पोस्टर भी रिलीज किया गया था. जिसमें दोनों काफी परेशान नजर आ रहे थे. बता दें कि सलमान खान फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म नोटबुक से मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म नोटबुक 29 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रहा है.

जी हां जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल की फिल्म नोटबुक का रोमांटिक सॉन्ग नई लदगा रिलीज हो गया है. इस गाने में जहीर इकबाल प्रनूतन बहल के इश्क में डूबे नजर आ रहे हैं. गाने में जहीर इकबाल एक मजनूं की तरह प्रनूतन की यादों में खोए दिख रहे हैं. नोटबुक के नई लगदा सॉन्ग को विशाल मिश्रा और एसिस कौर ने मिलकर गाया है. वहीं नोटबुक के नई लगदा सॉन्ग के लिरिक्स अक्षय त्रिपाठी ने लिखे हैं.

बता दें कि फिल्म नोटबुक का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. नोटबुक का ट्रेलर काफी रोमांटिक है. नोटबुक के ट्रेलर में जहीर इकबाल एक नोटबुक में देखकर ही प्रनूतन बहल से प्यार करने लगते हैं.

https://www.instagram.com/p/BuaSa-gnzqF/

Notebook Nai Lagda Song Poster: प्रनूतन बहल – जहीर इकबाल की फिल्म नोटबुक के गाने नई लगदा का सामने आया पोस्टर, गाना थोड़ी देर में होगा रिलीज

Notebook Nai Lagda Song: 28 फरवरी को प्रनुतन और जहीर इकबाल कि फिल्म नोटबुक का पहला गाना नई लगदा होगा रिलीज

Tags

Advertisement