बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की फिल्म नोटबुक का नया गाना नई लगदा थोड़ी देर में रिलीज होने जा रहा है. गाने की रिलीज से पहले नई लगदा का सॉन्ग पोस्टर जारी किया गया है. नई लगदा सॉन्ग के पोस्टर में प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल लुक सामने आया है. इससे पहले सॉन्ग की झलक पेश करते हुए मेकर्स मे एक टीजर वीडियो भी जारी किया था. बता दें मोहनीश बहल के बेटी प्रनूतन बहन और जहीर इकबाल की फिल्म नोटबुक 29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.
जी हां फिल्म नोटबुक का फर्स्ट सॉन्ग नई लगदा आज रिलीज होने वाला है. नोटबुक के सॉन्ग ऱिलीज से पहले नई लगदा गाने का लुक पोस्टर जारी किया गया है. इस पोस्टर में प्रनूतन बहन जहां शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं. वहीं जहीर इकबाल जिन्स की शर्ट पहने दिख रहे हैं. इस पोस्टर में प्रनूतन शादी का जोड़ा पहने भी काफी परेशान दिख रही हैं और जहीर के चेहरे पर भी परेशानी साफ देखी जा सकती है.
बता दें कि हाल ही में फिल्म नोटबुक का ट्रेलर रिलीज किया गया था. नोटबुक का ट्रेलर काफी रोमांटक है. वही ंफिल्म नोटबुक की कहानी एक ऐसी अनोखी लव स्टोरी बयां करती हा दो एक नोटबुक से शुरू होती है और नोटबुक में ही खत्म.
Pranutan Bahl Revelation: प्रनूतन बहल ने किया खुलासा, कैसे मिली सलमान खान की फिल्म नोटबुक
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…