Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Notebook Trailer: सलमान खान ने रिलीज किया प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की फिल्म नोटबुक का ट्रेलर

Notebook Trailer: सलमान खान ने रिलीज किया प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की फिल्म नोटबुक का ट्रेलर

Notebook Movie Trailer: सलमान खान ने मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की डेब्यू फिल्म नोटबुक का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. फिल्म नोटबुक से सलमान खान प्रनूतन और जहीर को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं. बता दें कि प्रनूतन बहन और जहीर इकबाल की फिल्म नोटबुक 29 मार्च को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Salman Khan Films starrer Pranutan Bahl and Zaheer Iqbaal debut film Notebook trailer
  • February 22, 2019 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी प्रनूतन बहन और जहीर इकबाल की फिल्म नोटबुक का रोमांटिक ट्रेलर रिलीज हो गय़ा है. फिल्म नोटबुक के ट्रेलर को खुद सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इससे पहले फिल्म नोटबुक से प्रनूतन और जहीर इकबाल का फर्स्ट लुक शेयर किया गया था. नोटबुक से अभिनेत्री नूतन की पोती और मोहनीश बहल की बेटी नूतन और जहीर इकबाल दोनों बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. बता दें सलमान खान प्रोडक्शन फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म नोटबुक 29 मार्च को रिलीज होगा.

जी हां जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल की फिल्म नोटबुक का ट्रेलर काफी रोमांटिक है. नोटबुक एक ऐसी लव स्टोरी है, जिसमें जहीर इकबाल और प्रनूतन दोनों एक दूसरे को बिना देखे एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं. ये वो कहानी है जिसमें बेइंतहां प्यार है जो कभी नहीं मिलता. जहीर और प्रनूतन की लव स्टोरी एक नोटबुक से शुरू होती है और उसी के जरिए हमेशा उनका प्यार बना रहता है.

करीब 2.51 सेकेंड के नोटबुक ट्रेलर में प्यार की एक अलग परिभाषा दिखाई गई है.ट्रेलर में प्रनूतन कुछ ऐसे बच्चों का पढ़ाती दिख रही हैं, जो बर्फ का वादियों के बीच ऐसी जगह रहते हैं जहां बहुत कम लोग आते जाते हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि प्रनूतन के चले जाने के बाद उन्हीं बच्चों को इकबाल पढ़ाने लगते हैं.

NoteBook Teaser Video: प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की फिल्म नोटबुक ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया ये वीडियो

NoteBook Poster: जहीर इकबाल और प्रनूतन बहन की फिल्म नोटबुक ट्रेलर रिलीज से पहले नए पोस्टर में नजर आई फिल्म की कास्ट

Tags

Advertisement