बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल जहीर इकबाल के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. इस बात की जानकारी हम आपको पहले दे चुके हैं. इनकी पहली फिल्म का टाइटल नोटबुक होगा, ये भी खबर आप तक पहुंच चुकी है, लेकिन अब सलमान खान ने इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है जिसमें प्रनूतन बहल के साथ जहीर इकबाल नजर आ रहे हैं. सलमान खान ने वेलेंटाइन डे के मौके पर इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. मोहनीश बहल ने कई बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है और अब उनकी खूबसूरत बेटी भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.
सलमान खान, जहीर इकबाल और मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल को बॉलीवुड डेब्यू कराने जा रहे हैं. सलमान खान फिल्म्स बैनर तले फिल्म नोटबुक बन रही हैं, जिसमें ये दोनों नए सितारे नजर आएंगे. फिल्म के रोमांटिक पोस्टर के साथ सलमान खान ने लिखा है, बिना मिले कभी प्यार हो सकता है. प्रूनतन बहल और जहीर इकबाल की फिल्म नोटबुक में देखिए यूनीक लवस्टोरी.’ यानि सलमान खान ने इस फिल्म के पोस्टर के साथ ये बता दिया है कि इस फिल्म में एक लड़का और लड़की बिना बिने एक दूसरे को प्यार करते हैं. फिल्म 29 मार्च को रिलीज होने जा रही है और फिल्म का ट्रेलर 17 फरवरी को रिलीज होगा.
बता दें प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की इस फिल्म का निर्देशन नीतिन कक्कड़ कर रहे हैं. गौरतलब है कि सलमान खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई नए चेहरों को मौका दिया है. सूरज पंचोली, इसाबेल कैफ, सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारों को सलमान खान ने ही ब्रेक दिया है और अब मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल को भी सलमान खान बॉीलवुड में चांस दे रहे हैं. नोटबुक के हीरो जहीर इकबाल भी सलमान खान के फ्रेंड के बेटे हैं जिनका बॉलीवुड डेब्यू सलमान खान कराने जा रहे हैं.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…