Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • NoteBook Box Office Collection Day 2: जहीर इकबाल – प्रनूतन बहल की फिल्म नोटबुक दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

NoteBook Box Office Collection Day 2: जहीर इकबाल – प्रनूतन बहल की फिल्म नोटबुक दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

NoteBook Box Office Collection Day 2: जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल की फिल्म नोटबुक की ओपनिंग डे की कमाई ने काफी निराश कर दिया है. सलमान खान के प्रोडक्शन तले बनी इस फिल्म का निर्देश नितिन कक्कड़ ने किया है.

Advertisement
NoteBook Box Office Collection Day 2
  • March 30, 2019 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के प्रोड्क्शन तले बनी फिल्म नोटबुक ने शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी, लेकिन प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की इस फिल्म के पहले दिन की कमाई ने निराश कर दिया. फिल्म ने पहले दिन 70 लाख की कमाई की. प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल ने फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड में कदम रखा है दोनों के अभिनय की भी समीक्षकों ने तारीफ की, लेकिन लगता है फिल्म की कहानी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पाई. पहले दिन की कमाई को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि नोटबुक दूसरे दिन यानि शनिवार को 80 से 1 करोड़ की कमाई ही कर पाएगी. 

आपको बता दें सलमान खान के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म लवरात्रि ने भी पहले दिन 2.5 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म से सलमान खान के जीजा और अर्पिता खान के पति अयुष शर्मा और वरीना हुसैन ने बॉलीवुड में कदम रखा  लेकिन नोटबुक फिल्म के पहले दिन की कमाई ने तो काफी निराश कर दिया है. नोटबुक के साथ बॉक्स ऑफिस पर विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली ने भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है और इस फिल्म 3.35 करोड़ रुपए की कमाई की है. इस फिल्म ने नोटबुक की कमाई पर असर डाला है कहा जा सकता है.

नोटबुक बिना मिले प्यार की अनोखी कहानी है जिसमें प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल नजर आ रहे हैं. प्रनूतन बहल बॉलीवुड एक्टर मोहिनीश बहल की बेटी हैं और वेटरन एक्ट्रेस नूतन की पोती हैं. प्रनूतन के अभिनय से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन वो उस उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई हैं. फिल्म में उनका बेहद सिंपल अंदाज देखने को मिल रहा है . वहीं जहीर इकबाल का एक्प्रेशन और अभिनय दर्शकों को पसंद आ रहा है , कहा जा सकता है कि वो एक लंबी रेस का घोड़ा है. 

नोटबुक आगे अच्छी कमाई केरेगी या नहीं ये कहना थोड़ा जल्दबाजी होगा क्योंकि अभी शनिवार और रविवार फिल्म के लिए हैं. नितिन कक्कड़ ने फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म को लेकर समीक्षकों ने पॉजिटिव रिव्यू दिया था. 

सलमान खान ने इन दो उभरते हुए सितारों पर दांव लगाया है अब आगे देखना होगा प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की फिल्म नोटबुक आगे बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है. 

NoteBook Movie Review: बिना मिले प्यार की अनोखी कहानी है जहीर इकबाल प्रनूतन बहल की नोटबुक

Notebook box office collection prediction: जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल की डेब्यू फिल्म नोटबुक ओपनिंग डे पर कमा सकती है 2 करोड़

Tags

Advertisement