मुंबई. नोटबंदी की मार का शिकार हो गए हैं इस बार बॉलीवुड के भी वो तमाम चेहरे जो पैसा कमाने की मशीन समझे जाते हैं. दिलचस्प बात है कि इससे कोई भी अछूता नहीं है. ना सलमान खान, ना शाहरुख खान और ना अक्षय कुमार और ना ही रितिक रोशन. इतना ही नहीं नोटबंदी की मार से साल भर विदेशी टीवी सीरीज के जरिए छाए रहने वाली प्रियंका चोपड़ा और बॉलीवुड की पदमावती दीपिका पादुकोण भी अछूती नहीं रहीं. बॉलीवुड ही नहीं क्रिकेट के किंग विराट कोहली और महेन्द्र सिंह धोनी की भी कमाई इस साल काफी घट गई है.
आलम ये है कि फोर्ब्स की जो इस बार उसमें नंबर वन पर हैं सलमान खान, आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि सलमान ने इस साल 2016 के मुकाबले 38 करोड़ कम कमाई की, फिर भी वो इस साल भी टॉप पर हैं. पिछले साल उन्होंने 270 करोड़ की कमाई की थी, जो इस साल केवल 232 करोड़ रुपए ही रह गई. लिस्ट में नंबर 2 पर बरकरार रहे शाहरुख खान ने भी इस साल पिछले साल के मुकाबले 51 करोड़ रुपए कम कमाए हैं. पिछले साल उन्होंने 221 करोड़ की कमाई की थी, जो घटकर इस साल बस 170 करोड़ ही रह गई। दिलचस्प बात है कि पिछले साल 134 करोड़ की कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली तीसरे नंबर पर तब भी हैं, जबकि उनकी कमाई इस साल केवल 100 करोड़ ही रह गई है. तो चौथे नंबर पर अक्षय कुमार हैं, पीएम के प्रशंसक होने के बावजूद सबसे ज्यादा नुकसान इस साल अक्षय कुमार का ही हुआ है.
जहां 2016 में अक्षय ने 203 करोड़ की कमाई की थी, इस साल वो 100 करोड़ का भी आंकड़ा नहीं छू पाई. कुल 98 करोड़ रुपयों की कमाई की है अक्षय कुमार ने इस साल. टॉप फाइव सेलेब्रिटीज में अगर अकेला कोई सेलेब्रिटी फायदे में रहा है तो वो हैं सचिन तेंदुलकर, जो पांचवी पोजीशन पर हैं। उनकी कमाई पिछले साल के 58 करोड़ के मुकाबले 82 करोड़ से भी ज्यादा पहुंच गई. हालांकि इसकी बड़ी वजह ये है कि पिछली साल उनकी बड़ी कमाई उनकी बायोग्राफिकल फिल्म के राइट्स से हुई थी.
छठी पोजीशन पर आमिर खान हैं, लेकिन आमिर खान की कमाई में बढ़त और कमी का आकलन पिछली साल के मुकाबले इसलिए नहीं किया जा सकता है क्योंकि पिछली साल की आमिर की कमाई का आकंड़ा फोर्ब्स के पास भी उपलब्ध नहीं है, लेकिन 2017 में उन्होंने 68 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है. 7वीं रैंक पर हैं प्रियंका चोपड़ा, जो बॉलीवुड एक्ट्रेस में दूसरी पोजीशन पर हैं. प्रियंका ने इस साल 68 करोड़ रुपए कमाए हैं, लेकिन पिछली साल इससे कहीं ज्यादा यानी 76 करोड़ रुपए कमाए थे. तो पूर्व क्रिकेट कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी आठवीं रैंक पर हैं, वाबजूद इसके कि उनकी कमाई इस साल पिछली बार के मुकाबले ठीक आधी रह गई है.
धोनी ने 2016 में 122 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कमाई की थी, लेकिन इस साल वो 100 करोड़ तो दूर 75 करोड़ का भी आंकड़ा नहीं छू पाए. 2017 में महेन्द्र सिंह धोनी ने केवल 63 करोड़ रुपयों की कमाई की है. नोटबंदी की मार से किसी भी फील्ड के सेलेब्रिटी बच नहीं पाए हैं. रितिक रोशन और रणवीर सिंह को तो इस वक्त ब्रांड एंडोर्समॆंट के लिए सबसे बड़ा चेहरा माना जाता है, लेकिन दोनों की ही कमाई पर इस साल बुरा असर पड़ा है. नौवीं पोजीशन पर मौजूद रितिक रोशन की कमाई पिछले साल के 90 करोड़ रुपयों से घटकर महज 63 करोड़ रुपए रह गई तो रणवीर सिंह 67 करोड़ रुपए से कम होकर केवल 62 करोड़ रुपए ही रह गई है.
बची रणवीर सिंह की गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस में दूसरी रैंक पर आने वाली दीपिका पादुकोण भी नहीं हैं, हालांकि वो सेलेब्रिटी लिस्ट में 11वीं रैंक पर हैं. लेकिन उनकी कमाई जहां पिछले साल 69 करोड़ थी, यानी रणवीर सिंह से 2 करोड़ रुपए ज्यादा, वहीं इस साल 10 करोड़ घटकर महज 59 करोड़ रुपए रह गई है. इस साल उनसे ज्यादा कमाई तो रणवीर सिंह ने कर ली है. साफ है सितारों को नए ब्रांड्स एंडोर्समेंट मिलने कम हुए हैं, कंपनियां कम पैसे खर्च कर रही हैं, तो सितारों पर होने वाला खर्च भी कम हो रहा है और इसकी एक बड़ी वजह नोटबंदी के सिवा कुछ और नहीं हो सकती.
ये भी पढ़े
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड कब लागू होगा, ये फाइनल हो गया है। सीएम पुष्कर…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…