नई दिल्ली : बिग बॉस ओटीटी, स्प्लिट्सविला और ऐस ऑफ स्पेस जैसे शोज़ से लाइमलाइट में आने वाली दिव्या अग्रवाल अब अपने नए जीवन की शुरुआत करने जा रही हैं. दिव्या अग्रवाल ने अब अपने सपनों का राजकुमार चुन लिया है. हाल ही में दिव्या और बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर ने सगाई कर ली है. अभिनेत्री […]
नई दिल्ली : बिग बॉस ओटीटी, स्प्लिट्सविला और ऐस ऑफ स्पेस जैसे शोज़ से लाइमलाइट में आने वाली दिव्या अग्रवाल अब अपने नए जीवन की शुरुआत करने जा रही हैं. दिव्या अग्रवाल ने अब अपने सपनों का राजकुमार चुन लिया है. हाल ही में दिव्या और बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर ने सगाई कर ली है. अभिनेत्री के जन्मदिन पर उन्होंने अपने नए जीवन की शुरुआत की जहां सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं. बता दें, दिव्या अग्गरवाल स्प्लिट्सविला के समय से अभिनेता प्रियांक शर्मा के साथ अपने रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियों में रही थीं.
दिव्या ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में दिव्या पर अपूर्व पडगांवकर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. किसी फोटोज़ में अपूर्व दिव्या को गले लगा रहे हैं तो कभी उन्हें किस कर रहे हैं. इस नए जोड़े कि रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कई जगह अभिनेत्री ने अपनी रिंग भी फ्लॉन्ट की है. आखिर करे भी क्यों ना उनकी ये अंगूठी ड्रीम मैन अपूर्व पडगांवकर ने पहनाई है. दिव्या के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ दिखाई दे रही है. उनके चेहरे को देख कर समझा जा सकता है कि अपूर्व संग अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करके वो कितनी ज्यादा खुश हैं.
इन तस्वीरों के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा- ‘उनकी BaiCo’ (मराठी में पत्नी). वह आगे लिखती हैं, ‘हमेशा के लिए वादा. आज के बाद मैं अब कभी अकेले नहीं चलूंगी.’बता दें, दिव्या के सपनों के राजकुमार अपूर्व पडगांवकर अपूर्व पडगांवकर के एक एंटरप्रेन्योर हैं. ग्लैमरस वर्ल्ड से वह दूरी बनाए रखते हैं. बता दें, दिव्या अग्रवाल ग्लैमरस वर्ल्ड से कई मुंडों को डेट कर चुकी हैं. इन्हीं में से एक हैं प्रियांक शर्मा जो बिग बॉस में भी नज़र आ चुके हैं.