Advertisement

गाने ही नहीं दिल में भी दर्द भरा है, बेटे के निधन के बाद B Praak कैसे संभले

नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर बी प्राक, जो अपनी आवाज और हिट गानों की वजह से बॉलीवुड में छाए रहते हैं. उन्होंने ने हाल ही में अपनी ज़िंदगी के सबसे कठिन दौर के बारे में खुलकर बात की है। बैक-टू-बैक सुपरहिट गाने देने वाले बी प्राक को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। हालांकि इन सबके […]

Advertisement
गाने ही नहीं दिल में भी दर्द भरा है, बेटे के निधन के बाद B Praak कैसे संभले
  • November 15, 2024 4:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर बी प्राक, जो अपनी आवाज और हिट गानों की वजह से बॉलीवुड में छाए रहते हैं. उन्होंने ने हाल ही में अपनी ज़िंदगी के सबसे कठिन दौर के बारे में खुलकर बात की है। बैक-टू-बैक सुपरहिट गाने देने वाले बी प्राक को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। हालांकि इन सबके क्या आप जानते है कि सिंगर की दिल में कितना दर्द भरा हुआ है.

जीवन का सबसे कठिन समय

हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान बी प्राक ने अपने जीवन की सबसे बड़ी दुःखद घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि साल 2021 में पहले उनके चाचा का निधन हुआ और फिर कुछ महीनों बाद उनके पिता भी चल बसे। वहीं इन गमों से उबरने की कोशिश कर ही रहे थे कि साल 2022 में उन्हें सबसे बड़ा झटका लगा, जब उनके छोटे बेटे का जन्म के तीन दिन बाद निधन हो गया।

इस दर्दनाक घटना को याद करते हुए बी प्राक ने बताया कि यह उनके जीवन का सबसे कठिन समय था। उन्होंने बताया कि बेटे की मौत की खबर को अपनी पत्नी मीरा से छिपाना कितना मुश्किल था। उन्होंने कहा, मैं उसे झूठ बोलता रहा कि डॉक्टर चेक कर रहे हैं, बच्चा एनआईसीयू में है। मैं सच बताने की हिम्मत नहीं जुटा पाया क्योंकि मुझे पता था कि मीरा इसे सहन नहीं कर पाएगी।

तुमने दफना दिया न मुझे दिखा तो देते

उन्होंने बेटे के अंतिम संस्कार का जिक्र करते हुए कहा, इतने छोटे बच्चे का अंतिम संस्कार करना मेरे लिए जीवन का सबसे भारी पल था। वहीं जब अस्पताल वापस आया तो मीरा ने मुझे देखकर कहा, ‘तुमने दफना दिया न मुझे दिखा तो देते। वह आज भी मुझसे नाराज है कि मैंने उसे बेटे को देखने तक नहीं दिया। लेकिन मुझे लगा कि अगर उसे दिखा देता तो वह पूरी तरह टूट जाती।” बता दें बी प्राक ने यह भी शेयर किया कि इन घटनाओं के बाद उनका झुकाव आध्यात्म की ओर बढ़ा। उन्होंने कहा कि कृष्ण भक्ति और परिवार का साथ ही उन्हें इस गम से उबरने की ताकत देता है।

ये भी पढ़ें: तुम्हारे कर्मों का फल… बिग बॉस में हुआ हंगामा, इन दोनों कंटेस्टेंट ने एक-दूसरे के पास्ट को लेकर कसा तंज

 

Advertisement