Mili से पहले जरूर देखें Bollywood की ये सर्वाइवल फिल्में! हॉलीवुड है फेल

नई दिल्ली : फिल्म मिली के ट्रेलर ने सभी को हैरान कर दिया है. यह एक सर्वाइवल फिल्म है जिसमें मिली के किरदार में जाह्नवी कपूर नज़र आ रही हैं. फिल्म में वह एक फ्रिज में फंस जाती है जिसका तापमान माइनस 16 डिग्री है. वह अपनी जान कैसे बचाती हैं और कैसे अपने परिवार […]

Advertisement
Mili से पहले जरूर देखें Bollywood की ये सर्वाइवल फिल्में! हॉलीवुड है फेल

Riya Kumari

  • November 3, 2022 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : फिल्म मिली के ट्रेलर ने सभी को हैरान कर दिया है. यह एक सर्वाइवल फिल्म है जिसमें मिली के किरदार में जाह्नवी कपूर नज़र आ रही हैं. फिल्म में वह एक फ्रिज में फंस जाती है जिसका तापमान माइनस 16 डिग्री है. वह अपनी जान कैसे बचाती हैं और कैसे अपने परिवार के पास वापस लौटकर आती हैं पूरी कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है. हालांकि बॉलीवुड की ये पहली ऐसी फिल्म नहीं है जिसमें सर्वाइवल दिखाया गया है. आइए जानते हैं उन शानदार सर्वाइवल फिल्मों के बारे में जो हॉलीवुड को मात देती हैं.

NH 10

अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन की पहली फिल्म जिसने दर्शकों के होश उड़ा दिए थे. फिल्म को एक रात के इर्द-गिर्द फिल्माया गया है जहां अनुष्का शर्मा जो फिल्म में मीरा का किरदार निभा रही हैं कई परेशानियों का सामना करती हैं. उन्हें और उनके पति को कई बदमाश घेर लेते हैं और फिर यहां से शुरू होता है उनका सर्वाइवल.

ट्रैप्ड

राजकुमार राव की अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस में से एक आपको इस फिल्म में देखने को मिल जाएगी. जहां साल 2016 में आई इस फिल्म की कहानी शौर्य नाम के किरदार पर फिल्माई गई है. वह गलती से खुद को निर्जन गगनचुंबी इमारत के नए घर में बंद कर लेता है. ऐसे में बिना पानी, भोजन, और बिजली के वह कैसे वहाँ से निकल पाता है ये देखना वाकई शानदार है.

दरार

इस फिल्म में आपको ड्रामा के साथ-साथ गजब का थ्रिल देखने को मिलेगा. साल 1996 में आई इस फिल्म में आपको जूही चावला, अरबाज़ खान और ऋषि कपूर मुख्य किरदारों में देखने को मिलेंगे. वहीं फिल्म की कहानी एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement