मुंबई: बिग बॉस OTT का पहला सीजन साल 2021 में पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट फिर प्रसारित किया गया था. बिग बॉस OTT के सीजन को दिव्या अग्रवाल ने जीता था. इतना ही नहीं दिव्या के अग्रवाल साथ बिग बॉस OTT में प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी जैसे कई मशहूर कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे, जो […]
मुंबई: बिग बॉस OTT का पहला सीजन साल 2021 में पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट फिर प्रसारित किया गया था. बिग बॉस OTT के सीजन को दिव्या अग्रवाल ने जीता था. इतना ही नहीं दिव्या के अग्रवाल साथ बिग बॉस OTT में प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी जैसे कई मशहूर कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे, जो बिग बॉस सीजन 15 में भी नजर आए थे.
दरअसल बिग बॉस OTT के पहले सीजन की सफलता के बाद लोग सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस शो की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया था. वहीं अब इस शो के फैंस का इंतजार खत्म हुआ और जल्द ही बिग बॉस OTT सीजन 2 की वापसी होने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 2023 में जून से इस शो की शुरुआत हो सकती है लेकिन इस बार बिग बॉस OTT में दो बड़े बदलाव देखने मिलने वाले हैं.
On public demand, your favourite #MooNish are back ❤
No matter what, “She’s your bestfriend yaar” 😍#NishantBhat #TeamNishant #NishantinBB #BBOTT #BBOTTFinale #BiggBossOTT #BB15 #BiggBoss15 pic.twitter.com/mbOwq4yeDx
— Nishant Bhat (@TheNishantBhat) September 19, 2021
बता दें कि अपने प्रायर कमिटमेंट के चलते बिग बॉस OTT सीजन 1 को होस्ट करने वाले करण जौहर इस शो का सीजन 2 होस्ट नहीं करेंगे. लेकिन इस साल 2023 में बिग बॉस OTT को बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान होस्ट कर सकते हैं. दरअसल 3 महीने चलने वाले इस शो की जिम्मेदारी सलमान को सौपने के पीछे एक बड़ा कारण है. जानकारी के मुताबिक बेहद जल्द ही वूट की जगह कलर्स और वायकॉम 18 के तहत आने वाला कंटेंट जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा. यही कारण है कि बिग बॉस OTT सीजन 2 भी जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा.