नई दिल्ली: हाल ही में नोरा फतेही एक शो के सेट पर स्पॉट हुई. इसमें कोई शक नहीं है कि नोरा कितनी ग्लैमरस है. लेकिन इस बार नोरा इतनी ज्यादा हॉट लग रही थी कि भरी दोपहर में नोरा ने आग लगा दी हो. इस बार नोरा की होटनेस का कोई जवाब नहीं था. देखने वालों के लिए नोरा से नज़रे हटा पाना मुश्किल हो रहा था.
नोरा हमेशा की तरह सबसे हटके नज़र आ रही थी. इस बार उनकी हॉटनेस काफी अप थी. नोरा फ़तेहि ने ब्यूटीफुल वर्क वाला ब्लैक कलर का एक बेहद ख़ूबसूरत गाउन पहना हुआ था. नोरा फ़तेहि बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में है जिनकों देखने की हसरतें करने वाले करोड़ो है. नोरा के साथ नोरा का फैशन भी ऐसा है जिसे देखने के लिए लोग बेक़रार रहते है.
चाहे रेड कारपेट इवेंट हो, शूटिंग सेट, या फिर एयरपोर्ट नोरा का लुक हमेशा कमाल का होता है. इस बार भी नोरा ऐसी ड्रेस पहनकर वह सामने आईं, तो उनका हॉट लुक देख कर सभी निहारते रह गए.
नोरा को जब शूटिंग सेट पर कैमरे में कैद किया, तो उनका अंदाज़ ऐसा दिखाई दिया, जैसे वह किसी इवेंट के अवार्ड शो में खड़ी हों।
नोरा ने जो ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था, वो बेहद ख़ूबसूरत और प्यारा था. नोरा इस ड्रेस्स में बेहद हॉट लग रही थी. इस ड्रेस पर बहुत ही प्यारा वर्क था. इस ड्रेस के एन्ड में एक टेल डीटेल थी.
नोरा की इस ड्रेस में नोरा का फिगर बहुत ही खुलकर नज़र आ रहा था. नोरा फ़तेहि का करवी फिगर इस ड्रेस में अच्छे से हाईलाइट हो रहा था। इस गाउन में ब्रॉड करने वाली डीटेल भी थी। इसमें अपर पोर्शन शीयर लेस से बना था और इस गाउन का पूरा लुक फेयरी लग रहा था.
ये डीटेल तब और हाइलाइट हुई, जो नोरा फतेही सीढ़ियां चढ़ते हुए अंदर गईं। नोरा ने इस ड्रेस के साथ ब्लैक हील्स कैरी की हुई थी. नोरा के कर्ली हेयर इस लुक को फैब एंड परफेक्ट टच दे रहे थे.
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…