Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दिलबर-दिलबर गाने की सक्सेस के बाद नोरा फतेही के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, सलमान खान के साथ करेंगी आइटम नंबर !

दिलबर-दिलबर गाने की सक्सेस के बाद नोरा फतेही के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, सलमान खान के साथ करेंगी आइटम नंबर !

नोरा फतेही इन दिनों 'दिलबर दिलबर' गाने से सबके दिल पर राज कर रही है. उनका यह गाना इन दिनों काफी पॉपुलर है. वही खबरें आ रही है कि दिलबर दिलबर गाने के हिट होने के बाद नोरा को बड़ी फिल्म में काम मिल गया है. नोरा फिल्म भारत में स्पेशल डांस करती नजर आ सकती है.

Advertisement
Nora Fatehi Sexy video
  • July 17, 2018 10:20 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मॉडल और एक्ट्रेस नोरा फतेही इन दिनों काफी पॉपुलर हैं. दरअसल फिल्म सत्यमेव जयते का आइटम नंबर दिलबर दिलबर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. गाने में नोरा के सेक्सी डांस को काफी पसंद किया जा रहा है. नोरा की बढ़ती पॉपुलैरिटी के चलते नोरा को बड़ी फिल्म मिल गई हैं. नोरा जल्द सलमान खान की फिल्म भारत में एक स्पेशल सॉन्ग पर डांस करती नजर आ सकती है.

बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार- सलमान खान और भारत की फिल्म मेकर्स ने नोरा को फिल्म के स्पेशल गाने के लिए फाइनल कर लिया है. लेकिन इस बात का अभी तक खुलासा नहीं किया है कि गाने में नोरा के साथ सलमान खान होंगे या नहीं. फिल्म भारत में सलमान खान के प्रियंका चोपड़ा और  दिशा पटानी मुख्य किरदार में है. दिशा पटानी फिल्म में सलमान खान की बहन के किरदार में होगी.

नोरा का यह आइटम नंबर सोशल मीडिया पर काफी हिट साबित हुआ है. वहीं नोरा बिग बॉस हाउस में भी नजर आ चुकी हैं. बिग बॉस हाउस में उनका और प्रिंस नेरुला का अफेयर काफी सुर्खियों में था. नोरा और प्रिंस का अफेयर के केवल शो के लिए था, क्योंकि घर से निकलने के बाद प्रिंस और नोरा को एक साथ डेट करते नहीं देखा गया लेकिन प्रिंस घर से निकलते ही युविका को डेट करने लगे, दोनों की सगाई हो चुकी है, जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

Paniyon Sa Song Poster: पान‍ियों सा गाने में जॉन अब्राहम और आयशा शर्मा की रोमांटिक केमिस्ट्री जीत लेगी आपका दिल

Satyameva Jayate Dilbar song: सत्यमेव जयते का दिलबर गाना रिलीज, नोरा फतेही का जबर्दस्त बेली डांस

नोरा फतेही और अंगद बेदी के बीच आईं नेहा धूपिया ! ब्रेकअप के बाद बोलीं- मुझे कोई लेना देना नहीं

https://www.youtube.com/watch?v=xLFqFP4ZdJE

Tags

Advertisement