Nora Fatehi Wants to Work with Rajkumar Rao: नोरा फतेही और राजकुमार राव हाल ही में आई फिल्म स्त्री के गाने कमरिया में साथ नजर आए थे. इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया था. इसके बाद सोशल मीडिया पोस्ट में नोरा ने लिखा कि वह जब भी इस गाने पर डांस करती हैं तो लोग पागल हो जाते हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी नोरा फतेही के चाहने वालों की न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में कोई कमी नहीं है. हाल ही में आई फिल्म स्त्री के को-स्टार राजकुमार राव ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि उनके मुताबिक नोरा सर्वश्रेष्ठ डांसर हैं. नोरा ने मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली से लेकर स्त्री में जबरदस्त डांस से खुद को साबित किया है.
शनिवार को नोरा की एक सोशल मीडिया पोस्ट पर राजकुमार राव ने जबाव भी दिया. अपनी पोस्ट में नोरा ने लिखा था, जब भी मैं स्त्री फिल्म के गाने कमरिया पर डांस करती हूं तो लोग पागल हो जाते हैं. नोरा ने कहा कि वह इस गाने की एनर्जी से बहुत प्यार करती हैं. इस पर राव ने जवाब दिया, यह तो होना ही था, क्योंकि नोरा बेस्ट डांसर्स में से एक हैं.
इसके बाद नोरा ने कहा कि वह राजकुमार राव के साथ फिर से काम करना चाहती हैं, क्योंकि वह भी बहुत अच्छा डांस करते हैं. इसी साल 31 अगस्त को फिल्म स्त्री रिलीज हुई थी. यह फिल्म सिर्फ 23-24 करोड़ में बनी थी और इसने धमाकेदार कमाई करते हुए 173 करोड़ कमाए थे. इस फिल्म में राजकुमार राव, आपारशक्ति खुराना और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे. कमरिया गाना यू-ट्यूब पर जमरदस्त हिट हुआ. अब तक इस गाने को यू-ट्यूब पर 38 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. सिनेमा हॉल से निकलने के बाद लोगों के मुंह पर यह गाना चढ़ा हुआ था.
https://twitter.com/Norafatehi/status/1056101461824806912
You’re one of the best dancers @Norafatehi. This was bound to happen. https://t.co/Ry1ZSybhQC
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) October 27, 2018
नोरा फतेही के सेक्सी डांस को देख इस शख्स को लगी मिर्ची, ठेंगा दिखा बेले डांसर ने लिए मजे
दुल्हन बनीं नोरा फतेही की सामने आई ये खूबसूरत फोटो, डोली पर सवार दिखाई गजब की नजाकत