नई दिल्ली: अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे शहर में फैलने लगी है। लॉस एंजेलिस में लगी आग तेजी से वहां रहने वाले लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। अभी तक इस आगकी चपेट में आने की वजह से हजारों की संख्या में इमारतें तबाह हो गईं हैं और 1 लाख 30 हजार से भी अधिक लोगों को अपना घर खाली करना पड़ा है।
इस आग को बझाने के लिए पड़ोसी के देश के फायर फाइटर्स भी कोशिश कर रहे हैं। आग इतनी विकराल है कि उस पर काबू पाना सभी के लिए काफी मुश्किल हो रहा है और यह धीरे-धीरे और बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में एक्ट्रेस नोरा फतेही भी जंगल की आग में फंस गई थीं और उनको अपना घर खाली करके भागना पड़ा। नोरा ने एक वीडियो शेयर करके पूरी कहानी बताई है।
जानकारी के अनुसार अमेरिका के लॉस एंजेलिस के पैसिफिक पैलिसेड्स में मंगलवार के दिन यह भीषण आग लगी थी। इसके बाद यह विनाशकारी आग तेजी से फैल गई है। इस आग ने कुल 15,000 एकड़ से ज्यादा एरिया को अपनी कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि यह इलाका हॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के घरों के लिए काफी मशहूर है। इस जगह ज्यादातर हॉलीवुड सेलिब्रिटीज रहते हैं।
यहीं के एक होटल में नोरा फतेही भी फंसी हुई थी और काफी मुश्किल के बाद वह वहां से सुरक्षित निकल पाईं हैं। नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट किए हैं। वीडियो में उन्होंने लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग का खौफनाक नजारा दिखाया है और दूसरे वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे वो तुरंत वहां से अपना सारा सामान पैक करके जान बचाकर भाग निकली हैं।
सोशल मीडिया पर लॉस एंजेलिस में लगी आग को लेकर एक वीडियो शेयर करते हुए नोरा ने कहा है कि-मैं लॉस एंजेलिस में हूं और जंगल की आग बहुत भयानक है। ऐसा खौफनाक नजारा मैंने पहले कभी नहीं देखा। ये दृश्य वाकई क्रेजी कर देने वाला है। अभी से बस 5 मिनट पहले ही हमें यहां से जाने का आदेश मिला है और इसलिए अपना सारा सामान पैक करने के बाद मैं यहां से निकल रही हूं।
मैं एयरपोर्ट के पास जाऊंगी और वहीं रहूंगी, क्योंकि आज मेरी एक फ्लाइट है और मुझे उम्मीद है कि मैं इसे ले पाऊंगी। मुझे उम्मीद है कि ये कैंसिल नहीं होगी, क्योंकि ये सब बहुत डरावना है। मैंने पहले कभी ऐसा एक्सपरियंस नहीं किया है। मैं आप लोगों को अपडेट देती रहूंगी। उम्मीद है कि समय रहते मैं इस जगह से बाहर निकल पाऊंगी। इसके साथ ही मुझे उम्मीद है कि लॉस एंजेलिस में लोग सुरक्षित रहें।
Also Read….
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…