नई दिल्ली : इस साल का फीफा वर्ल्ड कप भी भारत के लिए खास रहा. खासकर भारतीय सितारों के लिए जहां पहली बार किसी एशियन सितारे ने फीफा वर्ल्ड कप में परफॉर्म किया है. ख़ास बात ये है कि ऐसा करने वाली और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड की नोरा फतेही हैं. फ्रांस और अर्जेंटीना के […]
नई दिल्ली : इस साल का फीफा वर्ल्ड कप भी भारत के लिए खास रहा. खासकर भारतीय सितारों के लिए जहां पहली बार किसी एशियन सितारे ने फीफा वर्ल्ड कप में परफॉर्म किया है. ख़ास बात ये है कि ऐसा करने वाली और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड की नोरा फतेही हैं. फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच हुए फाइनल मैच से ठीक पहले क्लोजिंग सेरेमनी में नोरा ने अपना धमाकेदार परफॉरमेंस दिया. उन्हें पूरी दुनिया से खूब प्यार मिला. अब नोरा ने इस प्यार के लिए सभी दर्शकों और फैंस का शुक्रिया जताया है.
हाल ही में नोरा ने अपने सोशल मीडिया पर फीफा में परफॉर्म करने के अनुभव को साझा किया है. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर क्लोज़िंग सेरेमनी से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में डांस परफॉर्मेंस देती हुई नज़र आ रही हैं. वीडियो के कैप्शन में वह लिखती हैं- , ‘और फिर ऐसा हुआ, फीफा वर्ल्डकप क्लोजिंग सेरेमनी.. लाइट द स्काई.. फीफा वर्ल्ड कप मेरे करियर का सबसे खूबसूरत और एपिक पल. जहां से मुझे दुनिया देख रही थी मैंने इसी पल के लिए जीवन भर इंतज़ार किया था. मेरे हाईस्कूल स्टेज से लेकर इस स्टेज तक…वर्ल्डकप स्टेडियम स्टेज तक! अविश्वसनीय” इसके अलावा अभिनेत्री अपनी टीम का शुक्रिया करते हुए लिखती हैं,’जिन्होंने इस पल को देखकर मुझे मैसेज या कॉल किया उन सभी का बहुत शुक्रिया.’
जेनिफर लोपेज, शकीरा के बाद अब ग्लोबल आइकॉन नोरा फ़तेही का फिफा विश्वकप में परफॉर्म करना भारत के लिए काफी गर्व की बात है. ऐसा करने के साथ ही वह विश्व मंच पर भारत और खासकर दक्षिण पूर्व एशिया का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली और एकमात्र अभिनेत्री बन गई हैं. नोरा फीफा के संगीत वीडियो में फीचर होने जा रही हैं. फीफा के इस संगीत वीडियो के म्यूजिक निर्माता रेडऑन हैं जो काफी प्रसिद्द हैं. उन्हें विश्व के सबसे फेमस रिकॉर्ड निर्माताओं में गिना जाता है. रेडऑन पहले भी फीफा के लिए काम कर चुके हैं. उन्होंने ही शकीरा के वाका वाका और ला ला ला को बनाया था.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?