मुबंई: कई शौक और काम जोखिम भरे होते हैं. कुछ दर्द सहे बिना कुछ बड़ा हासिल भी नहीं हो सकता, एक अंग्रेजी कहावत भी है “No pain, no gain” यानी बिना कष्ट किये फल नहीं मिलता लेकिन कई बार आपका काम बहुत जोखिम भरा हो जाता है. ऐसा ही बॉलीवुड की डांसिग क्वीन नोरा फतेही के साथ हुआ है. दरअसल नोरा ‘बाटला हाउस’ फिल्म में फेमस गाना “ओ साकी साकी” पर डांस कर रही थी. उसी समय से नोरा को शारीरिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है. इस बात का खुलासा हाल ही में एक्ट्रेस ने किया है.
एक्ट्रेस नोरा फतेही ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘बाटला हाउस’ फिल्म का फेमस गाना है “ओ साकी साकी” उसको करने के दौरान मुझे काफी शारीरिक तनाव का सामना करना पड़ा. कई हुक स्टेप प्रैक्टिस किया और कई स्टेज परफॉर्म किया. यह इतना मुश्किल स्टेप थे कि मैं अब फिजियोथेरेपी कराती हूं . नोरा ने खुलासा करते हुए कहा कि इन स्टेप और डांस के कारण होने वाले दर्द से, वह पिछले पांच साल से फिजियोथेरेपी करा रही हैं. पर इन सब के बाद नोरा ने अपने हाई-ऑक्टेन एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस पर कभी भी प्रभाव नहीं पड़ने दिया.
नोरा आगे बताती हैं, “यह मेरे फेवरेट स्टेप में से एक है. मुझे लगता है कि उस स्टेप से लोगों को कहना पड़ा कि वाह! क्या कर रही है?” एक्ट्रेस ने कहा कि डांस ने बहुत सारे लोगों को शारीरिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए इंस्पायर किया है.
बता दें डांसिग क्वीन नोरा फतेही ने ‘एक तो कम जिंदगानी’,’दिलबर’, ‘कमरिया’, ‘माणिके’, ‘जेहदा नशा’, ‘नाह’ और कई डांस नंबर्स में अपने शानदार स्टेप्स दिखाए हैं. नोरा के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वे जल्द ही वरुण तेज की तेलुगु फिल्म ‘मटका’ में नजर आएंगीं. उनकी झोली में रेमो डिसूजा के डांसिंग डैड भी हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले पोस्टर वार जारी है. एक तरफ…
इसके अलावा उन्होंने बताया कि ओम पुरी ने अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए…
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अपनी निजी जिंदगी इन दिनों सुर्खियों…
नएवर्ष 2025 के लिए बाबा वेंगा ने एक डरावानी भविष्यवाणी की है। जिसमे उन्होंने बताया…
नूडल्स को चाऊमीन के तौर पर खाया जाता है. लेकिन जब इसे तला जाता है…
सोशल मीडिया पर लोगों को झगड़े के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो…