Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nora Fatehi Latest Instagram Photo: भारत फिल्म की रिलीज से पहले नोरा फतेही ने शेयर किया ब्राइडल लुक वाला दिलकश अंदाज, देखें लेटेस्ट फोटो

Nora Fatehi Latest Instagram Photo: भारत फिल्म की रिलीज से पहले नोरा फतेही ने शेयर किया ब्राइडल लुक वाला दिलकश अंदाज, देखें लेटेस्ट फोटो

Nora Fatehi Latest Instagram Photo: नोरा फतेही की लेटेस्ट इंस्टाग्राम फोटो सामने आई है. इस फोटो में वह अप्सरा लुक में नजर आ रही हैं. दर्शकों ने जमकर उनकी तस्वीर पर लाइक बरसाए हैं. बता दें नोरा फतेही ईद पर रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्म भारत का हिस्सा हैं.

Advertisement
Nora Fatehi Latest Instagram Photo:
  • June 4, 2019 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दिलबर गर्ल नोरा फतेही की लेटेस्ट इंस्टाग्राम फोटो सामने आई है. जिसमें वह एकदम अप्सरा लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर इस फोटो को साझा किया. जिसमें वह व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. बता दें नोरा फतेही ईद पर रिलीज होने वाली भारत फिल्म का हिस्सा भी हैं. इसके अलावा वह श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर में नजर आने वाली हैं.

नोरा फतेही की लेटेस्ट व न्यू फोटो की बात करें तो वह इस तस्वीर में काफी खूबसूरत लग रही हैं. इस स्टाइलिश ड्रेस के साथ उन्होंने बाल खुले हुए हैं और इस अदाकारा ने बैकलेस ड्रेस के साथ लाइट ज्वैलरी कैरी की हुई हैं. मैचिंग गले में नेकपीस और इयरिंग कैरी किए हुए हैं. इस डीप नेक ड्रेस में उन्होंने बीच किनारे ये लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है.

https://www.instagram.com/p/ByRsqs0pZkS/

दिलबर-दिलबर और कमरिया जैसे सुपरहिट डांस नंबर्स से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है. वह सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का भी हिस्सा हैं. वह पहली बार इस फिल्म में एक्टिंग करती नजर आएंगी. बताया जा रहा है कि वह सुनील ग्रोवर की पत्नी का रोल अदा करेंगी.

नोरा फतेही इसके अलावा श्रद्धा कपूर और वरुण धवन के साथ स्ट्रीट डांसर में नजर आएंगी. उनके कई डांस वीडियो स्ट्रीट डांसर से सामने आए हैं. एक्ट्रेस की खूब वरुण और श्रद्धा कपूर से दोस्ती हुई और उनकी इस फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं.

नोरा को फेम जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमव जयते से मिला. उन्होंने इस फिल्म में दिलबर दिलबर आइटम नंबर और इसके बाद उन्होंने श्रद्धा कपूर व राजकुमार राव के साथ स्त्री फिल्म में कमरिया गाने पर परफॉर्म किया. इन दोनों गानों के बाद वह काफी पॉपुलर हुईं.

https://www.instagram.com/p/ByJ-b1ZpdVD/

https://www.instagram.com/p/ByIh-BJp2Qa/

https://www.instagram.com/p/Bx-OJvWAS5A/

https://www.instagram.com/p/BxrzTUwlBth/

https://www.instagram.com/p/Bxoy9zDlz4l/

https://www.instagram.com/p/BxNUvynFks-/

https://www.instagram.com/p/BxHTW0ZF7Df/

https://www.instagram.com/p/BwyquPNFrjn/

https://www.instagram.com/p/Bwl5WXIlftu/

https://www.youtube.com/watch?v=rgtEuBMDbAI

https://www.youtube.com/watch?v=S1Kuoc1_ZRg

https://www.youtube.com/watch?v=y9lhGIDYviQ

https://www.youtube.com/watch?v=G394qkHksUc

https://www.youtube.com/watch?v=6-JEZdGvnGE

Priyanka Chopra Baby Face Filter Video: प्रियंका चोपड़ा के बेबी फेस फिल्टर ने बनाया निक जोनास को दीवाना, क्या आपने देखी क्यूट फोटो

Tags

Advertisement