Advertisement

Shakira के बाद Nora Fatehi करेंगी Fifa World Cup में परफॉर्म

नई दिल्ली : नोरा फ़तेहि अपने स्टनिंग लुक से पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी हैं. उनके करोड़ो दीवाने हैं. अब अपने अमेजिंग डांस मूव्स के साथ नोरा दुनिया के नक़्शे पर भारत का नाम दराज़ करवाने जा रही हैं. बता दें, इस साल फीफा वर्ल्ड कप में ओरा फ़तेहि डांस करने जा रही […]

Advertisement
Shakira के बाद Nora Fatehi करेंगी Fifa World Cup में परफॉर्म
  • October 6, 2022 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : नोरा फ़तेहि अपने स्टनिंग लुक से पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी हैं. उनके करोड़ो दीवाने हैं. अब अपने अमेजिंग डांस मूव्स के साथ नोरा दुनिया के नक़्शे पर भारत का नाम दराज़ करवाने जा रही हैं. बता दें, इस साल फीफा वर्ल्ड कप में ओरा फ़तेहि डांस करने जा रही हैं. ख़ास बात ये है कि वो ऐसा करने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री होंगी. उनसे पहले शकीरा और जेनिफर लोपेज भी फीफा में परफॉर्म कर चुकी हैं.

जेनिफर लोपेज और शकीरा कर चुकी हैं परफॉर्म

जेनिफर लोपेज, शकीरा के बाद अब ग्लोबल आइकॉन नोरा फ़तेही का फिफा विश्वकप में परफॉर्म करना भारत के लिए काफी गर्व की बात है. जानकारी के अनुसार नोरा इस साल दिसंबर में फीफा वर्ल्ड कप में परफॉर्म करेंगी। ऐसा करने के साथ ही वह विश्व मंच पर भारत और खासकर दक्षिण पूर्व एशिया का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली और एकमात्र अभिनेत्री बन जाएंगी. नोरा फीफा के संगीत वीडियो में फीचर होने जा रही हैं. फीफा के इस संगीत वीडियो के म्यूजिक निर्माता रेडऑन हैं जो काफी प्रसिद्द हैं. उन्हें विश्व के सबसे फेमस रिकॉर्ड निर्माताओं में गिना जाता है. रेडऑन पहले भी फीफा के लिए काम कर चुके हैं. उन्होंने ही शकीरा के वाका वाका और ला ला ला को बनाया था.

क्लोजिंग और ओपनिंग सेरेमनी

नोरा FIFA वर्ल्ड कप के ओपनिंग और क्लोजिंग दोनों सेरेमनी में परफॉर्म करने वाली हैं. इसके लिए उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है जो किसी भी भारतीय या दक्षिणी कलाकार के लिए काफी रेयर है. ख़ास बात ये है कि इस दौरान नोरा क्लोजिंग सेरेमनी में लोकप्रिय हिंदी गाने पर डांस करेंगी. बता दें, नोरा बॉलीवुड में काफी पसंद की जाती हैं. उन्होंने अपने हुनर से अलग ही मुकाम बनाया है. उन्हें कमाल की डांसर्स में गिना जाता है. इस समय वह टीवी के मशहूर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा को जज कर रही हैं.

Subramanian Swamy on GDP Sharp Decline 5 Percent: जीडीपी के आंकड़ो पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले, 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था भूल जाओ, सरकार के पास ना साहस है ना ज्ञान

Government Banks Merger Rules Consumers: सरकारी बैंकों के विलय से आम खाताधारक पर क्या पड़ेगा फर्क, जानें आपके बैंक खाते का क्या होगा

Advertisement