Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nora Fatehi Corona Negative : नेगेटिव हुईं नोरा फतेही, कही ये बात…

Nora Fatehi Corona Negative : नेगेटिव हुईं नोरा फतेही, कही ये बात…

Nora Fatehi Corona Negative  नई दिल्ली, Nora Fatehi Corona Negative  बड़े पर्दे की अदाकारा नोरा फतेही अब कोरोना नेगेटिव हैं. उन्होंने ये बात अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताई. हालाँकि अभी भी नोरा को एनर्जी और स्ट्रेंथ की ज़रुरत है. इंस्टाग्राम से दी जानकारी कोरोना का प्रकोप लगातार बॉलीवुड पर भी बना हुआ है. […]

Advertisement
Nora Fatehi Corona Negative
  • January 7, 2022 7:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Nora Fatehi Corona Negative 

नई दिल्ली, Nora Fatehi Corona Negative  बड़े पर्दे की अदाकारा नोरा फतेही अब कोरोना नेगेटिव हैं. उन्होंने ये बात अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताई. हालाँकि अभी भी नोरा को एनर्जी और स्ट्रेंथ की ज़रुरत है.

इंस्टाग्राम से दी जानकारी

कोरोना का प्रकोप लगातार बॉलीवुड पर भी बना हुआ है. जहां पिछले दिनों नोरा फतेही की भी कोविड रिपोर्ट्स पॉजिटिव आयी थी. अब उनके फैंस के लिए खुशखबरी है. अभिनेत्री की कोरोना रिपोर्ट्स अब नेगेटिव आ गयी है. वह अब कोरोना की चपेट से बाहर है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से दी, जहां नोरा ने बताया की अभी भी उन्हें पूरी तरह रिकवर होने के लिए समय चाहिए.

साझा की पोस्ट

नोरा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं अब कोरोना नेगेटिव हूँ, आप सभी की प्रार्थनाओं और खूबसूरत मैसेजेस का शुक्रिया. मेरे लिए यह घड़ी बहुत मुश्किल रही. मैं जल्द वापसी करुँगी. मुझे जल्द ही अपनी स्ट्रेंथ और एनर्जी वापस लानी होगी. आप सभी लोग सुरक्षित रहे.’

पॉजिटिव आने पर उड़ी थी अफ़वाह

नोरा की रिपोर्ट्स जब पॉजिटिव आयी थी तब उनके बारे में सोशल मीडिया पर ऐसा कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस ने हाल ही में इवेंट अटेंड किया था. जिसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं. हालाँकि सोशल मीडिया पर साझा होने वाली तस्वीर काफी समय पुरानी थी. इस बात की पुष्टि करते हुए नोरा के स्पोक्सपर्सन ने कहा था कि, ‘नोरा की यह तसवीरें पुरानी है. हम आपसे रिक्वेस्ट करते है की इन तस्वीरों को नज़रअंदाज़ किया जाए.’

 

ये भी पढ़ें :-

South Actor: साऊथ एक्टर महेश बाबू कोरोना पॉजिटिव

Know COVID-19 Guidelines in Your City: तीसरी लहर की आहट में राज्यों ने लगाए प्रतिबंध, जानिए किस राज्य में क्या खुला और क्या बंद

Advertisement