Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nora Fatehi Oops Moment : नोरा फतेही अपनी ड्रेस की वजह से हुई अनकंफर्टेबल, Oops Moment का शिकार होने से बची।

Nora Fatehi Oops Moment : नोरा फतेही अपनी ड्रेस की वजह से हुई अनकंफर्टेबल, Oops Moment का शिकार होने से बची।

Nora Fatehi Oops Moment नई दिल्ली : नोरा फतेही (Nora Fatehi) सोशल मीडिया पर सुर्खियां में बनी रहती हैं. कभी अपने डांस की वजह से तो कभी अपने स्टाइल की वजह से. नोरा कभी कभी अपने स्टाइल की वजह से oops moment का शिकार हो चुकी है। नोरा गाने के प्रमोशन में oops moment होने […]

Advertisement
Nora Fatehi Oops Moment
  • January 29, 2022 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Nora Fatehi Oops Moment

नई दिल्ली : नोरा फतेही (Nora Fatehi) सोशल मीडिया पर सुर्खियां में बनी रहती हैं. कभी अपने डांस की वजह से तो कभी अपने स्टाइल की वजह से. नोरा कभी कभी अपने स्टाइल की वजह से oops moment का शिकार हो चुकी है।

नोरा गाने के प्रमोशन में oops moment होने से बची

नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने बॉलीवुड में अपना अलग नाम बनाया है. आज बॉलीवुड में नोरा को हर कोई जानता हैं. लेकिन नोरा का कपडे पहनने का अंदाज़ बाकी सबसे अलग है. कभी कभी नोरा ज्यादा एक्सपेरिमेंट की वजह से वो ऐसे कुछ आउटफिट का चुनाव कर लेती हैं जो ऊप्स मोमेंट की शिकार हो जाती हैं. ऐसा ही एक बार हुआ जब नोरा अपने गाने का प्रमोशन करने गई थी।

नोरा फतेही बॉलीवुड की बोल्ड अदाकारा है

नोरा फतेही (Nora Fatehi) बॉलीवुड की बोल्ड अदाकारा हैं. उनकी हर अदा और लुक्स पर फैंस उनके दीवाने हैं. लेकिन वो कभी बोल्ड दिखने के चक्कर में ऐसी ड्रेस का चुनाव कर लेती हैं जो बाद में उप्स मोमेंट का शिकार हो जाती हैं. ऐसा उनके साथ एक बार तब हुआ जब वो अपने गाना ‘बड़ा पछताओगे’ के प्रमोशन पर गई थीं. इसी दौरान नोरा ने बेहद छोटी ड्रेस पहन कर गई थी.

‘बड़ा पछताओगे’ नोरा का गाना हिट रहा

एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) का ‘बड़ा पछताओगे’ गाना बहुत ज्यादा हिट रहा. गाने के प्रमोशन पर जब पहुंची नोरा तो उन्होंने एक बहुत छोटी ड्रेस पहन कर गई थी इस ड्रेस का गला बहुत ज्यादा डीप था और एक्ट्रेस ने भी ड्रेस पर ध्यान नहीं दिया, हालाँकि उन्होंने अपनी ड्रेस की लम्बाई का ध्यान रखी थी लेकिन फिर भी वो अपने ड्रेस को बार बार खींच रही थी।

नोरा फतेही अपनी ड्रेस से हुई अनकंफर्टेबल

नोरा और विक्की (Nora And Vicky) का डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था . वीडियो में देख सकते है कि नोरा स्टेज पर विक्की का हाथ पकड़कर डांस करती हैं. इस डांस के दौरान जब नोरा एक स्टेप में थोड़ा नीचे झुकती हैं तो वे अपनी ड्रेस को लेकर अनकंफर्टेबल हो जाती हैं और उसे वहीँ ठीक करने लग जाती हैं. नोरा जब अपनी ड्रेस ठीक कर रही होती है तो मोमेंट कैमरे में कैद हो जाता है. नोरा गाने के प्रमोशन में गुलाबी रंग का वनपीस पहनी हुई थी तो वहीँ दूसरी तरफ विक्की काले रंग की जैकेट में दिखे थे.

नोरा बिग बॉस में नजर आ चुकी है

नोरा फतेही ने अपने करियर की शुरुवात ‘बिग बॉस’ के घर से की थी,उसी के बाद से वह कई गानों में नजर आईं. सबसे चर्चित गाना ‘दिलबर’ और ‘गर्मी’ गाने वजह से नोरा फतेही को सबसे खास पहचान मिली थी. नोरा का नया गाना ‘डांस मेरी रानी’ में देखा गया. नोरा ‘छोड़ देंगे’ गाने में भी नजर आई. अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की ‘भुज’ फिल्म में नोरा अहम भूमिका निभाते हुए नजर आई।

यह भी पढ़ें :

Newly Wed Mouni Roy : मौनी रॉय ने शादी के बाद गर्ल गैंग के साथ की जमकर डांस, फैंस वीडियो देखकर हुए खुश।

Shah will seek Door-to-Door Votes : मुजफ्फरनगर और देवबंद में घर-घर वोट मांगेंगे शाह, बीजेपी का वेस्ट यूपी पर खास ध्यान  

 

Advertisement