मुंबई: नोरा फतेही और विद्युत जामवाल अभिनीत फिल्म क्रैक – जीतेगा तो जीएगा इस साल की सबसे मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्मों में से एक है. साथ ही इस फिल्म का टीजर और पहला गाना रिलीज होने के बाद से ही फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि ‘दिल झूम’ […]
मुंबई: नोरा फतेही और विद्युत जामवाल अभिनीत फिल्म क्रैक – जीतेगा तो जीएगा इस साल की सबसे मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्मों में से एक है. साथ ही इस फिल्म का टीजर और पहला गाना रिलीज होने के बाद से ही फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि ‘दिल झूम’ गाने में विद्युत जामवाल और नोरा फतेही के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. हालांकि दर्शकों को ये रोमांटिक गाना खूब पसंद आया है. आज मेकर्स ने इस फिल्म का दूसरा गाना ‘जीना हराम’ रिलीज कर दिया है.
अभिनेत्री नोरा फतेही ने हाल ही में इंस्टाग्राम हैंडल से नए गाने के रिलीज होने की एलान की है, और फिल्म ‘क्रैक- जीतेगा तो जिएगा’ के दूसरे गाने का शीर्षक ‘जीना हराम’ है. साथ ही ‘जीना हराम’ गाने में नोरा, विद्युत के साथ थिरकती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘आवाज तेज रखें, और तापमान अधिक होने की उम्मीद करें, क्योंकि आप ‘जीना हराम’ का अनुभव करने वाले हैं. ‘जीना हराम’ गाने को तनिष्क बागची द्वारा तैयार किया गया है, और विशाल मिश्रा और शिल्पा राव ने अपनी मोहित कर देने वाली आवाज दी है. एक्टर्स विद्युत और नोरा की केमिस्ट्री भी गाने में बहुत खूबसूरत लग रही है.
फिल्म ‘क्रैक- जीतेगा तो जिएगा’ 23 फरवरी 2024 को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने वाला है. बता दें कि फिल्म में विद्युत और नोरा के अलावा अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन जैसे कई कलाकार मुख्य किरदार में हैं. दरअसल फिल्म में अभिनय के अलावा विद्युत जामवाल ने अब्बास सैय्यद के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण भी किया है. हालांकि फिल्म में प्रशंसको को एक्शन का दमदार डोज मिलने वाला है.
France: भारत में अपनी मेहमाननवाजी से हुए खुश फ्रांस के राष्ट्रपति, कही ये बात