मुंबई: शाहरुख खान अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं। अब एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा है कि वह 10 वर्षों तक एक्शन फिल्मों में काम करना चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि वो ओटीटी फिल्मों में भी काम करना चाहते हैं। आपको बता दें, शाहरुख खान और काजोल रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे। इस दौरान शाहरुख ने कहा कि उन्होंने कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया है और अब वो एक्शन फिल्म में काम करना चाहते हैं।
शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में कहा है, ‘मैंने कभी भी एक्शन फिल्मों में काम नहीं किया है। मैंने कई बहुत अच्छी रोमांटिक फिल्मों में जरूर काम किया है। मैं कई सोशल ड्रामा फिल्में भी कर चुका हूँ। इसके अलावा मैं कई फिल्मों में बुरा व्यक्ति का किरदार भी निभा चुका हूँ। लेकिन कभी मैंने एक्शन फिल्मों में काम नहीं किया है। मेरी उम्र 57 वर्ष हैं और अब मुझे लगता है कि मुझे कई वर्षों तक एक्शन फिल्मों में काम करना चाहिए। मैं ओवर द टॉप पर एक्शन करना चाहता हूं।’
शाहरुख खान और काजोल रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे। फेस्टिवल के दौरान काजोल और शाहरुख की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे। फिल्म के शुरू होने से पहले दोनों स्टेज पर आए और फिल्म से जुड़ी अपनी यादें फैंस के साथ शेयर करने लगे। स्क्रीनिंग शुरू होने से पहले शाहरुख ने दर्शकों से कहा- ‘मैं अब अपनी सिमरन को लेकर जा रहा हूं, आप सब फिल्म देख कर इंजॉय करिए’।
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को स्पेशल सम्मान दिया गया। इस दौरान शाहरुख ने कहा- ‘मैं रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के अवॉर्ड को प्राप्त करने के लिए खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यहां सउदी और बाकी जगह से आए मेरे फैंस के बीच होना मेरे लिए बेहद ख़ास है, जिन्होंने हमेशा मेरी फिल्मों का समर्थन किया है।
रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…