नई दिल्ली. काफी मुश्किलों के बाद नाम बदलकर रिलीज को तैयार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में कांट- छांट के बाद खबर है कि फिल्म के गाने घूमर में भी बदलाव किए गए हैं. रिपोर्ट्स के मानें तो सेंसर बोर्ड ने इस गाने में दीपिका पादुकोण का पेट और कमर दिखाए जाने पर आपत्ति जताई है. CBFC की जांच कमेटी ने पद्मावत के निर्माताओं से कहा है कि गाने में जहां भी दीपिका पादुकोण की कमर दिख रही है उसे छिपा दिया जाए. जिसके बाद फिल्म को फिर से अप्रूवल के लिए सबमिट किया गया. गौरतलब है कि फिल्म को लेकर जिस तरह से अब भी जिरह जारी है उससे उसके 25 जनवरी तक भी रिलीज होने की उम्मीद कम होती जा रही है.
बता दें कि सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को पास किए जाने के बाद भी गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकार ने इसपर बैन लगा दिया है जबकि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इसे अपने यहां हरी झंडी दिखा दी है. इस फिल्म को 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होना था लेकिन इसको लेकर शुरु हुए विरोध और विवाद के बाद इसकी रिलीज को टाल दिया गया.
बता दें कि इस फिल्म की रिलीज का विरोध करने के पीछे करणी सेना का आरोप था कि फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के रिश्तों को गलत तरह से दिखाया गया है. ये मामला इतना बढ़ गया था कि फिल्म के जुड़े एक्टर- एक्ट्रेस और निर्देशक को धमकियां तक दी गई थीं.
राजस्थान और गुजरात के बाद मध्य प्रदेश में भी बैन हुई फिल्म पद्मावत
फिल्म पद्मावत बैन को लेकर करणी सेना का CBFC दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, 96 गिरफ्तार
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…