• होम
  • मनोरंजन
  • किसी को नहीं बख्शा…अंकिता लोखंडे, अर्जुन बिजलानी समेत इन कलाकारों के साथ हुई धोखाधड़ी

किसी को नहीं बख्शा…अंकिता लोखंडे, अर्जुन बिजलानी समेत इन कलाकारों के साथ हुई धोखाधड़ी

टीवी इंडस्ट्री के कई मशहूर सितारे एक बड़े फ्रॉड का शिकार हो गए हैं। अंकिता लोखंडे, तेजस्वी प्रकाश और अर्जुन बिजलानी सहित 25 सेलेब्स को एक एड शूट करने के बाद करोड़ों का चूना लगा है। इस मामले को लेकर सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी के संचालक रोशन भिंदर ने चेंबुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Ankita Lokhande, Arjun Bijlani, fraud
  • March 17, 2025 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: टीवी इंडस्ट्री के कई मशहूर सितारे एक बड़े फ्रॉड का शिकार हो गए हैं। अंकिता लोखंडे, तेजस्वी प्रकाश और अर्जुन बिजलानी सहित 25 सेलेब्स को एक एड शूट करने के बाद करोड़ों का चूना लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक एड एजेंसी ने इन कलाकारों से एनर्जी ड्रिंक का प्रमोशन करवाया, लेकिन अब तक उनकी फीस का भुगतान नहीं किया गया है।

थाने में शिकायत दर्ज

इस मामले को लेकर सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी के संचालक रोशन भिंदर ने चेंबुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने तनिष छेड़जा, मनु श्रीवास्तव, फैसल रफीक, अब्दुल और रितिक पांचाल नाम के पांच लोगों पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि इन सेलेब्स की कुल 1.5 करोड़ रुपये की फीस बकाया है।

ऐसे हुई ठगी

धोखाधड़ी के बाद रोशन भिंदर ने शिकायत करते हुए बताया कि उन्हें एक एड एजेंसी से कॉल आया था, जिसमें 25 कलाकारों को एनर्जी ड्रिंक के एड के लिए साइन करने की बात कही गई। डील को पक्का करने के लिए 10 लाख रुपये की एक रसीद भी भेजी गई, लेकिन उनके अकाउंट में पैसे नहीं पहुंचे। इसके बाद एड एजेंसी ने 100 सेलेब्स को दादर में एक पार्टी में बुलाने को कहा, जहां से 25 कलाकारों का सेलेक्ट किया गया।

इसके बाद 1.32 करोड़ रुपये की डील फाइनल हुई और सेलेब्स ने शूटिंग के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एड भी शेयर किया। हालांकि उसके बाद उन्हें दिए गए 2 लाख और 90 हजार रुपये के दो चेक बाउंस हो गए।

बाउंस हुए चेक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता लोखंडे, जय भानुशाली समेत कुछ सितारों को पहले 35 लाख रुपये एडवांस में दिए गए थे। बाद में उन्हें 80 लाख रुपये का चेक दिया गया, जो बाउंस हो गया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी एड कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: Haryani गाने बैन करने पर फूटा सिंगर मासूम शर्मा का गुस्सा, हरियाणा सरकार पर साधा निशाना, बोले- उच्च ओहदे पर बैठे…