Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फेम के लिए कपड़े उतारने की जरूरत नहीं… MMS लीक पर दिव्या प्रभा ने तोड़ी चुप्पी

फेम के लिए कपड़े उतारने की जरूरत नहीं… MMS लीक पर दिव्या प्रभा ने तोड़ी चुप्पी

कुछ लोगों ने मेरी आलोचना की और कहा कि मैंने प्रसिद्धि के लिए ऐसे सीन किए हैं और मैं रीव्यूअर द्वारा अच्छे फिल्मों का हिस्सा भी रही हूं. मुझे नहीं लगता कि फेमस होने के लिए मुझे कपड़े उतारने की जरूरत है.'

Advertisement
  • November 28, 2024 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: एक्ट्रेस दिव्या प्रभा इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. पायल कपाड़िया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ लोगों को काफी पसंद आई है और फिल्म में दिव्या की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है.अब हाल ही में दिव्या ने इस वीडियो को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस इस वीडियो को लीक करने वालों पर गुस्सा करती नजर आ रही हैं.

यह बहुत ही दयनीय है’

मीडिया से बात करते हुए दिव्या प्रभा ने कहा- ‘यह बहुत ही दयनीय है. हालाँकि, जब मैंने इस भूमिका के लिए साइन अप किया था, तब भी मैं केरल में लोगों के एक समूह से ऐसी प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहा था. हम एक ऐसा समुदाय हैं जो योर्गोस लैंथिमोस जैसे फिल्म निर्माताओं और यहां तक ​​कि फिल्म में अपने काम के लिए ऑस्कर जीतने वाली अभिनेत्रियों का भी जश्न मनाते हैं. लेकिन हम मलयाली महिलाओं को ऐसी भूमिकाएं निभाते हुए बर्दाश्त नहीं कर सकते।’

लीक हुए वीडियो

एक्ट्रेस प्रभा ने आगे कहा- ‘मुझे यह देखकर खुशी हुई कि ऐसे लोग थे, खासकर पुरुष, जिन्होंने इस एक्ट का विरोध किया. इससे पता चलता है कि मौजूदा पीढ़ी में काफी उम्मीदें हैं. लीक हुए वीडियो को शेयर करने वालों में 10% आबादी शामिल है और मैं उनकी मानसिकता को नहीं समझती हूं. मलयाली भी उस केंद्रीय बोर्ड का हिस्सा थे जिसने हमें मंजूरी दी थी.’

मुझे कपड़े उतारने की…

दिव्या ने आगे कहा- ‘एक एक्ट्रेस होने के नाते मैं ऐसी स्क्रिप्ट्स करती हूं, जिनमें मैं सहज रहती हूं और ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट में अपने किरदार के साथ मैं पूरी तरह सहज थी. कुछ लोगों ने मेरी आलोचना की और कहा कि मैंने प्रसिद्धि के लिए ऐसे सीन किए हैं और मैं रीव्यूअर द्वारा अच्छे फिल्मों का हिस्सा भी रही हूं. मुझे नहीं लगता कि फेमस होने के लिए मुझे कपड़े उतारने की जरूरत है.’

Also read…

अजय देवगन के बाद अब अनुराग कश्यप ला रहे 22 साल पुरानी फिल्म, कर देगी रौंटे खड़े

Advertisement