मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर चाहे कितना भी तनाव हो, लेकिन प्यार की कोई सीमा नहीं होती है. दरअसल संगीनों के साये के बावजूद दोनों देशों के बाहर एक और प्रेम कहानी सामने आई है. बता दें कि पाकिस्तान की एक और लड़की को फेसबुक पर भारतीय लड़के से प्यार हो गया, […]
मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर चाहे कितना भी तनाव हो, लेकिन प्यार की कोई सीमा नहीं होती है. दरअसल संगीनों के साये के बावजूद दोनों देशों के बाहर एक और प्रेम कहानी सामने आई है. बता दें कि पाकिस्तान की एक और लड़की को फेसबुक पर भारतीय लड़के से प्यार हो गया, और उसने विवाह वीज़ा के लिए आवेदन भी किया था. ये प्रेम कहानी पाकिस्तानी मारिया बीबी और भारतीय किशोर सोनू मसीह की है. जो सुखी विवाह की आशा में वो दोनों देशों की वीज़ा आवश्यकताओं के अनुसार दस्तावेज़ तैयार कर रहे हैं. मारिया बीबी ने वीज़ा के लिए आवेदन किया है, और अब वो उनकी शादी भारत के पंजाब में करने वाले है.
मकबूल चौधरी जो कि सामाजिक कार्यकर्ता हैं, वो दोनों को मिलने और शादी करवाने में मदद कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने खुद एक पाकिस्तानी महिला से शादी की है. दरअसल मकबूल कहते हैं कि “मारिया और सोनू की मुलाकात पाकिस्तान के करतारपुर कॉरिडोर में हुई और उन्होंने अपने माता और पिता को एक-दूसरे से मिलवाया है. दोनों ने मिलकर अपनी शादी भारत में करने का फैसला भी किया है.” दरअसल सीमा पार मोहब्बत की कहानियां दोनों देशों में खूब सुर्ख़ियों में रही हैं, और पाकिस्तान के कराची की रहने वाली जावेरिया खानम अपने मंगेतर कोलकाता निवासी समीर खान से शादी करने के लिए भारत पहुंचीं हैं. बता दें कि 21 साल महिला को भारत में 45 दिन का वीजा दिया गया है, और उन्होंने वाघा बॉर्डर के माध्यम से भारत में प्रवेश किया. साथ ही उनके मंगेतर समीर और भावी ससुर अहमद कमाल खान यूसुफजई ने ‘ढोल’ की थाप पर उनका स्वागत भी किया था.
बता दें कि सीमा पर प्यार की एक और कहानी सीमा हैदर की है. जो पाकिस्तान से सचिन के लिए भारत आई है, और सीमा हैदर की प्रेम कहानी बहुत से सवालों के घेरे में रहने के बावजूद जीत गई है और वो अब नोएडा में सचिन मीना के साथ भी रहती हैं. दरअसल भारत के राजस्थान की रहने वाली एक महिला अंजू अपने बच्चों और पति को छोड़कर पाकिस्तान में अपने प्रेमी से निकाह कर अभी हाल ही में लौटी है.