• होम
  • मनोरंजन
  • अपमानित करने का इरादा नहीं…चुम दरांग पर किए कमेंट पर एल्विश यादव दी सफाई

अपमानित करने का इरादा नहीं…चुम दरांग पर किए कमेंट पर एल्विश यादव दी सफाई

फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता एल्विश यादव इन दिनों विवादों में घिरे हुए है. बता दें उनके द्वारा पॉडकास्ट के दौरान दिए गए एक बयान को लेकर हंगामा मच गया है। मामले के तूल पकड़ने के बाद अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग (APSCW) और राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने एल्विश यादव को समन भेजा है

Elvish Yadav , Chum Darang
inkhbar News
  • February 16, 2025 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

मुंबई: फेमस यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश यादव इन दिनों विवादों में घिरे हुए है. बता दें उनके द्वारा पॉडकास्ट के दौरान दिए गए एक बयान को लेकर हंगामा मच गया है। आरोप है कि उन्होंने ‘बिग बॉस 18’ की कंटेस्टेंट चुम दरांग को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। वहीं इस टिप्पणी को नस्लवादी करार देते हुए सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है।

सभी का सम्मान करता हूं

मामले के तूल पकड़ने के बाद अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग (APSCW) और राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने एल्विश यादव को समन भेजा है। आयोग ने उनसे जल्द से जल्द जवाब देने को कहा है। हालांकि एल्विश यादव ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। एल्विश ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट लिखते हुए कहा, “मेरे पॉडकास्ट के एक बयान को संदर्भ से हटाकर गलत अर्थों में प्रचारित किया जा रहा है। मेरा मकसद कभी किसी को आहत करना या अपमानित करना नहीं था। मैं हमेशा सभी का सम्मान करता हूं।”

झूठी कहानी गढ़ी जा रही

एल्विश ने आगे लिखा, “जो लोग मुझे जानते हैं, वे इस बात से वाकिफ हैं कि मैं सभी से प्रेम और समानता में विश्वास रखता हूं। मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर झूठी कहानी गढ़ी जा रही है। यह पूरा विवाद झूठे नस्लवाद के आरोप पर आधारित है, जो पूरी तरह बेबुनियाद है।” इसी बीच फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने एल्विश यादव को टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ से हटाने की मांग भी की है। अब देखना होगा कि इस विवाद का क्या नतीजा निकलता है।

ये भी पढ़ें: इस दिन होगी Aashiqui 3 रिलीज, कार्तिक आर्यन के साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगे आयुष्मान खुराना