मुंबई। बी-टाउन की ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत हमेशा विवादों में फंसी रहती है । एक वक्त था, जब उनके बयान सुर्खियों में बने रहते थे , लेकिन आजकल उनकी पर्सनल लाइफ में बवाल मचा हुआ है। एक्ट्रेस ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर मारपीट समेत कई आरोप लगाकर उन्हें जेल भिजवा दिया है। उनका कहना है कि आदिल ने उन्हें धोखा दिया है और उनके दिल को ठेस पहुंचाई है । हालांकि, एक्ट्रेस ने ये भी कहा है कि वह पति को तलाक नहीं देना चाहती हैं।
राखी सावंत ने समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि मैं मर जाऊंगी, लेकिन आदिल को तलाक नहीं दे सकती हूँ और कोई भी मेरी जिंदगी से खिलवाड़ नहीं कर सकता है। मैं मरते दम तक लड़ूंगी और मैं तलाक नहीं दूंगी। राखी सावंत के पति आदिल की बेल को रिजेक्ट करवाने के लिए उनके वकील ने कोर्ट में रिक्वेट भी की है। आज यानी 15 फरवरी 2023 को कोर्ट में दोनों पक्षों की दलीलों को भी सुना जाएगा। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि उन्हें जमानत मिलेगी या नहीं। हालांकि, राखी पति को जमानत न दिलवाने के लिए ऐढ़ी चोटी का दम लगाने में लगी हुई है।
इतना ही नहीं , राखी पर इल्जाम लगे कि वह यह सब एलिमनी पाने के लिए कर रही हैं। इस पर उन्होंने कहा, “अगर मुझे एलिमनी लेनी होती तो मेरे पहले पति रितेश जो कि करोड़पति हैं, उनसे ही ले लेती, लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं किया है। मेरी रियल शादी सिर्फ और सिर्फ आदिल खान दुर्रानी से ही हुई है। निकाह हुआ और रजिस्टर्ड मैरिज हुई थी। मैं अभी एलिमनी नहीं, बल्कि जमानत न मिले, इसकी कोशिश कर रही हूँ। ,क्योंकि उन्होंने कहा कि बेल मिलने के बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड निवेदिता से शादी कर लेंगे।”
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…