मुंबई: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में भी अब धीरे- धीरे काफी बदलाव नजर आ रहा है। हाल ही में सांसद और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने यूपी की राजधानी लखनऊ में भोजपुरी फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ की शूटिंग पूरी की है। वहीं इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें […]
मुंबई: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में भी अब धीरे- धीरे काफी बदलाव नजर आ रहा है। हाल ही में सांसद और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने यूपी की राजधानी लखनऊ में भोजपुरी फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ की शूटिंग पूरी की है। वहीं इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें दिनेश लाल यादव के अपोजिट कोई भी एक्ट्रेस नहीं देखने को मिलेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भोजपुरी फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। भोजपुरी एक्टर और सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का कहना है कि ‘भोजपुरी इंडस्ट्री को शुरू से ही हाशिए पर रखा जाता रहा है। कभी इस इंडस्ट्री पर अश्लीलता का आरोप लगा तो कभी कुछ और। वहीं अब इंडस्ट्री इस दायरे से काफी उठ चुकी है और साथ ही परिवार को ध्यान में रखते हुए साफ सुधरी मनोरंजन फिल्में बना रही हैं। भोजपुरी सिनेमा को दर्शको ने काफी क्रिटिसाइज किया है उतना किसी भी सिनेमा इंडस्ट्री को नहीं किया है। बावजूद इसके कि हम सब मिलकर एक से बढ़कर एक फिल्में लेकर आ रहे हैं और अपनी भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री को समृद्ध कर रहे हैं।
दरअसल भोजपुरी फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ के बारे में दिनेश लाल यादव निरहुआ का कहना है कि इस फिल्म का हर एक रोल और हर एक सीन काफी महत्वपूर्ण है जो कि जनता को अपनी ओर आकर्षित करेगा। निरहुआ कहते है कि मुझे जब इस फिल्म के लिए पुछा गया और जब मैंने इस फिल्म की कहानी सुनी, तो मुझे लगा कि भोजपुरी और अपने चाहने वालों के लिए इससे बेहतर सब्जेक्ट कोई और नहीं हो सकता है। यही कारण है कि हमने इस फिल्म का चयन किया और फिल्म की शूटिंग पूरी भी कर ली है। इतना ही नहीं फिल्म के गीत संगीत और संवाद इस फिल्म के प्लस पॉइंट है। बता दें कि वैसे तो यह भोजपुरी फिल्म सस्पेंस थ्रिलर है, लेकिन इससे भावनात्मक पहलू भी देखने को मिलेगा।
मुंबई और केरल में Biparjoy तूफान का असर दिखना शुरू, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें