Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • NMACC: नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की शानदार शुरुआत, जानिए इस केंद्र की खूबियां

NMACC: नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की शानदार शुरुआत, जानिए इस केंद्र की खूबियां

मुंबई: नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर कल शुक्रवार 31 मार्च को मुंबई में खोला गया. इसमें मुकेश अंबानी का पूरा परिवार शामिल हुआ. एनएमएसीसी (NMACC) के जरिए भारत और दुनिया भर के लोग संगीत, रंगमंच, ललित कला और शिल्प के क्षेत्र में भारत की प्रमुख प्रस्तुतियां देख सकेंगे. यह केंद्र देश के सांस्कृतिक बुनियादी ढांचे को […]

Advertisement
NMACC
  • April 1, 2023 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर कल शुक्रवार 31 मार्च को मुंबई में खोला गया. इसमें मुकेश अंबानी का पूरा परिवार शामिल हुआ.

nmacc

एनएमएसीसी (NMACC) के जरिए भारत और दुनिया भर के लोग संगीत, रंगमंच, ललित कला और शिल्प के क्षेत्र में भारत की प्रमुख प्रस्तुतियां देख सकेंगे. यह केंद्र देश के सांस्कृतिक बुनियादी ढांचे को और भी मजबूत करने और कला के क्षेत्र में भारत और दुनिया को एकसाथ जोड़ने का एक प्रयास है.

NMACC: नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की धमाकेदार शुरुआत, तस्वीरों में देखें इसकी खूबियां

एनएमएसीसी के चलते बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का पूरा परिवार शामिल हुआ, जिसमें सभी सदस्य एक राॅयल अवतार में नजर आ रहे थे. आपको बता दें कि इस सेंटर में द ग्रेट इंडियन म्यूजिकलः सिविलाइजेशन टू नेशन नामक एक संगीत नाट्यशाला, इंडिया इन फैशन, नामक पोशाक कला प्रदर्शनी और एक विजुअल आर्ट प्रोग्राम जिसका शीर्षक संगम फ्यूजन है.

वहीं मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने इस इवेंट को लेकर बताया कि यह केंद्र बच्चों, सीनियर सिटीजन और विकलांगों के लिए बिल्कुल मुफ्त है. साथ ही सामुदायिक पोषण कार्यक्रमों पर दृढ़ता से ध्यान केंद्रित करेगा. बता दें कि ये सांस्कृतिक केंद्र मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के मध्य में ओपन हुआ है. यह केंद्र तीन प्रदर्शन कला स्थानों का आवास है.

NMACC: नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की धमाकेदार शुरुआत, तस्वीरों में देखें इसकी खूबियां

 

उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने NMACC के उद्घाटन से पहले रामनवमी पर पूजा-पाठ किया. इस इवेंट के दौरान वे पारंपरिक अवतार में नजर आईं. वहीं उद्घाटन के दौरान बेटी ईशा अंबानी भी अपने पिता मुकेश अंबानी के साथ पहुंचीं. नीता अंबानी द्वारा हुए उद्घाटन हुए इस सेंटर में 2 हजार सीटों वाला ग्रैंड थियेटर, तकनीकी रूप से डेवलप की गई लगभग 250 सीटों वाला स्टूडियो और तकरीबन 125 सीटो वाला क्यूब है. इस सेंटर में 4 मंजिला आर्ट हाउस भी बनकर तैयार किया गया है.

 

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement