Nitish Bharadwaj: महाभारत के ‘कृष्ण’ पहुंचे थाने, IAS पत्नी पर लगाया मेंटली टॉर्चर का आरोप

नई दिल्ली। रामानंद सांगर के प्रसिद्ध सीरियल ‘महाभारत’ में श्री कृष्ण की भूमिका निभाकर, लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले नितीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) को कौन नहीं जानता। दरअसल, नितीश इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मीडियो रिपोर्ट्स की मानें, तो एक्टर नितीश भारद्वाज ने अपनी IAS पत्नी स्मिता भारद्वाज के खिलाफ भोपाल के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। भोपाल पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित को जांच सौंप दी है।

दो जुड़वा बेटियों के पिता हैं नितीश

बता दें कि एक्टर नितीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) की दूसरी शादी 14 मार्च 2009 में मध्य प्रदेश की IAS कैडर स्मिता भारद्वाज के साथ हुई थी। इस समय स्मिता राज्य मानव आयोग अधिकार में पदस्थ हैं। दोनों की मुलाकात कुछ कॉमन फ्रेड्स के जरिए हुई थी। दोनों की दिव्यानी और दूसरी शिवरंजनी नाम की दो जुड़वा बेटियां भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीतिश भारद्वाज पिछले काफी समय से अपनी पत्नी के व्यवहार के कारण परेशान थे। उनकी लाख कोशिशों के बाद भी जब उनकी मैरिड लाइफ अच्छी नहीं हुई बल्कि, टूटने के कगार पर आ गई।

बेटियों से नहीं मिलने दे रही पत्नी

बता दें कि नीतिश भारद्वाज और उनकी पत्नी स्मिता भारद्वाज का केस मुंबई की एक कोर्ट में चल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर अपनी पत्नी के बिहेवियर से मानसिक और शारीरिक रूप से काफी परेशान हैं। यही नहीं उनकी पत्नी ने नितीश को अपनी दोनों बेटियों से मिलने पर भी पाबंदी लगा दी है। वो अपनी बेटियों से न मिल पाएं इसलिए कई बार दोनों बेटियों का स्कूल भी कई बार चेंज करवाया जा चुका है।

पुलिस आयुक्त ने दिया आश्वासन

वहीं बेटियों से न मिल पाने और पत्नी स्मिता के क्रूर बिहेवियर से त्रस्त आकर नितीश भारद्वाज(Nitish Bharadwaj) ने पुलिस कमिश्नर भोपाल से मदद की गुहार लगाई है। दूसरी तरफ पुलिस आयुक्त ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें- 1 नहीं बल्कि 5 डिजाइनर मिलकर बनाएंगे रकुल-जैकी के वेडिंग आउटफिट, लिस्ट में शामिल नहीं मनीष मल्होत्रा

Tags

bhopal PoliceBhopal Police CommissionerIAS Smita Bhardwajinkhabarmadhya pradesh newsMahabharat KrishnaMP NewsNitish Bhardwajpolice commissionerSmita Bhardwaj
विज्ञापन